युवा मरीजों को दें वेंटिलेटर सुविधा

मैंने अच्छा जीवन जी लिया…,युवा मरीजों को दें वेंटिलेटर सुविधा!

874 0

नई दिल्ली। बेल्जियम की एक 90 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई। जीवन के आखिरी क्षणों में 90 वर्षीय सुजान होयलर्ट्स ने जो शब्द बोलीं, वह मर कर भी अमर हो गईं।

सुजान होयलर्ट्स  के वेंटिलेटर के लिए मना करने के बाद ‘कोविड 19’ से उनकी दो दिन बाद मौत हो गई

एक रिपोर्ट के मुताबिक सुजान होयलर्ट्स ने महिला ने डॉक्टर्स से कहा था, ‘मैंने अच्छा जीवन जी लिया, वेंटिलेटर्स युवा मरीजों के लिए रखिए। बता दें कि सुजान होयलर्ट्स को सांस लेने में दिक्कत के बाद बेल्जियम के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वेंटिलेटर के लिए मना करने के बाद ‘कोविड 19’ से उनकी दो दिन बाद मौत हो गई।

कोरोना के बढ़ते मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रशासन मेडिकल जरूरतों से जूझ रहे हैं, जिनमें वेंटिलेटर भी शामिल

बताते चलें कि दुनिया में कोरोना वायरस का कहर है। ऐसे में बढ़ते मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रशासन मेडिकल जरूरतों से जूझ रहे हैं, जिनमें वेंटिलेटर भी शामिल हैं। ऐसे में युवाओं की जिंदगी बचाने के लिए इस बुजुर्ग महिला ने जो किया उसके लिए लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं।

 90 वर्षीय सुजान होयलर्ट्स ने डॉक्टर्स से कहा कि मैं आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन (श्वासन) का इस्तेमाल नहीं करना चाहती

रिपोर्ट के मुताबिक, लूबेक के पास बिनकोम में रहने वाली सुजान होयलर्ट्स को भूख न लगने और सांस लेने में तकलीफ के बाद 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया, जहां उनकी तबीयत बिगड़ती गई, लेकिन 90 वर्षीय सुजान होयलर्ट्स ने डॉक्टर्स से कहा कि मैं आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन (श्वासन) का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। उसे युवा मरीजों के लिए बचाएं। मैंने काफी अच्छा जीवन जी लिया है।

सुजान होयलर्ट्स की बेटी जूडिथ ने एक डच अखबार से कहा कि मैं उन्हें अलविदा नहीं कह सकी, मुझे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने का मौका नहीं मिला

इसके दो दिन बात उनका निधन हो गया। उनकी बेटी जूडिथ ने एक डच अखबार से कहा कि मैं उन्हें अलविदा नहीं कह सकी, मुझे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने का मौका नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि वह यह नहीं समझ पाई कि आखिर उनकी मां इस वायरस के संपर्क में कैसे आईं, क्योंकि उन्होंने खुद को सेल्फ-आइसोलेशन रखा हुआ था।

बता दें, खबर लिखे जाने तक बेल्जियम में कोरोना वायरस से 705 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में कोरोना वायरस के 12,775 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,021 लोगों की काफी देखभाल की जा रही है।

Related Post

Budget session of Parliament

हड़ताल पर केंद्र व ट्रेड यूनियन आमने-सामने, सरकार बोली-नतीजा भुगतने को तैयार रहें कर्मचारी

Posted by - January 7, 2020 0
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है। सरकार ने कहा कि यदि वे आठ जनवरी…
CM Yogi

शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू, सीएम योगी सहित कई मंत्री शामिल

Posted by - October 7, 2023 0
देहारादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री…
CM Vishnu Dev Sai

CM साय ने अधिवक्ता विवेक सारस्वत की पुस्तक “जीएसटी लॉ मैनुअल 2025” का किया विमोचन

Posted by - June 11, 2025 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai ) ने छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित अधिवक्ता विवेक सारस्वत की नवीनतम पुस्तक…