युवा मरीजों को दें वेंटिलेटर सुविधा

मैंने अच्छा जीवन जी लिया…,युवा मरीजों को दें वेंटिलेटर सुविधा!

896 0

नई दिल्ली। बेल्जियम की एक 90 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई। जीवन के आखिरी क्षणों में 90 वर्षीय सुजान होयलर्ट्स ने जो शब्द बोलीं, वह मर कर भी अमर हो गईं।

सुजान होयलर्ट्स  के वेंटिलेटर के लिए मना करने के बाद ‘कोविड 19’ से उनकी दो दिन बाद मौत हो गई

एक रिपोर्ट के मुताबिक सुजान होयलर्ट्स ने महिला ने डॉक्टर्स से कहा था, ‘मैंने अच्छा जीवन जी लिया, वेंटिलेटर्स युवा मरीजों के लिए रखिए। बता दें कि सुजान होयलर्ट्स को सांस लेने में दिक्कत के बाद बेल्जियम के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन वेंटिलेटर के लिए मना करने के बाद ‘कोविड 19’ से उनकी दो दिन बाद मौत हो गई।

कोरोना के बढ़ते मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रशासन मेडिकल जरूरतों से जूझ रहे हैं, जिनमें वेंटिलेटर भी शामिल

बताते चलें कि दुनिया में कोरोना वायरस का कहर है। ऐसे में बढ़ते मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रशासन मेडिकल जरूरतों से जूझ रहे हैं, जिनमें वेंटिलेटर भी शामिल हैं। ऐसे में युवाओं की जिंदगी बचाने के लिए इस बुजुर्ग महिला ने जो किया उसके लिए लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं।

 90 वर्षीय सुजान होयलर्ट्स ने डॉक्टर्स से कहा कि मैं आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन (श्वासन) का इस्तेमाल नहीं करना चाहती

रिपोर्ट के मुताबिक, लूबेक के पास बिनकोम में रहने वाली सुजान होयलर्ट्स को भूख न लगने और सांस लेने में तकलीफ के बाद 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जांच के बाद वह कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। इसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया, जहां उनकी तबीयत बिगड़ती गई, लेकिन 90 वर्षीय सुजान होयलर्ट्स ने डॉक्टर्स से कहा कि मैं आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन (श्वासन) का इस्तेमाल नहीं करना चाहती। उसे युवा मरीजों के लिए बचाएं। मैंने काफी अच्छा जीवन जी लिया है।

सुजान होयलर्ट्स की बेटी जूडिथ ने एक डच अखबार से कहा कि मैं उन्हें अलविदा नहीं कह सकी, मुझे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने का मौका नहीं मिला

इसके दो दिन बात उनका निधन हो गया। उनकी बेटी जूडिथ ने एक डच अखबार से कहा कि मैं उन्हें अलविदा नहीं कह सकी, मुझे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने का मौका नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि वह यह नहीं समझ पाई कि आखिर उनकी मां इस वायरस के संपर्क में कैसे आईं, क्योंकि उन्होंने खुद को सेल्फ-आइसोलेशन रखा हुआ था।

बता दें, खबर लिखे जाने तक बेल्जियम में कोरोना वायरस से 705 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि देश में कोरोना वायरस के 12,775 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1,021 लोगों की काफी देखभाल की जा रही है।

Related Post

अमित शाह का पूर्वांचल दौरा

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार काशी आएंगे बीजेपी अध्यक्ष

Posted by - April 11, 2019 0
वाराणसी। पूर्वांचल की राजनीति को साधने के लिए कल बीजेपी अध्यक्ष वाराणसी जाएंगे। शाह लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के…

इंस्टाग्राम पर जैकलीन के फॉलोअर्स पहुंचे 30 मिलियन के पार

Posted by - July 10, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क।  अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज निस्संदेह बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक हैं और उनका सोशल मीडिया इस…
CM Dhami met Rajnath in Delhi

धामी ने दिल्ली में राजनाथ से की भेंट, नैनीताल में पार्किंग के लिए रक्षा भूमि देने का आग्रह

Posted by - June 26, 2024 0
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से…