कियारा आडवाणी

मेरी किस्मत अच्छी है कि मुझे हर तरह की फिल्मों के ऑफर्स मिले: कियारा आडवाणी

878 0

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का कहना है कि वह बॉलीवुड में इंट्री करने से पहले डरती थी कि कहीं वह स्टीरियोटाइप न हो जाये। कियारा आडवाणी की वर्ष 2019 में दो फिल्में रिलीज हुई थीं। उन्होंने फिल्म कबीर सिंह और गुड न्यूज में एक दूसरे से काफी अलग किरदार निभाए थे। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। कियारा ने फिल्मों और अपने रोल्स से जुड़ी बातें शेयर की हैं।

जब मैंने अपना करियर शुरु किया था तो मैं हमेशा प्रार्थना करती थी कि मैं स्टीरियोटाइप न हो जाऊं

कियारा ने कहा कि जब मैंने अपना करियर शुरु किया था तो मैं हमेशा प्रार्थना करती थी कि मैं स्टीरियोटाइप न हो जाऊं। मैं एक्ट्रेसेस को देखती थी कि कैसे वे एक ही तरह के रोल्स इंडस्ट्री में कर रही हैं, लेकिन मुझे जो फिल्में ऑफर हो रही थीं वो एक दूसरे से काफी अलग थीं। मैं इन रोल्स के लिए स्पेशल प्रयास नहीं कर रही हूं लेकिन मेरी किस्मत अच्छी है कि मुझे बस अलग-अलग तरह के ऑफर्स के लिए अप्रोच किया जा रहा है।

टॉम हैंक्स कोराना वायरस पॉजिटिव, फैंस बोले- सबसे बुरा दिन

https://www.instagram.com/p/B9YvHzZnlDz/?utm_source=ig_web_copy_link

अब फिल्म गिल्टी को लेकर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो मैं काफी खुश

कियारा ने कहा कि मैं लकी हूं कि लोगों ने मुझे एक्टर के तौर पर लिमिटेड नहीं समझा और मुझे अलग-अलग तरह के रोल करने को मिले हैं। कबीर सिंह में प्रीति के किरदार के बाद मुझे लोकप्रियता मिली, लेकिन फिर गुड न्यूज आई और लोगों को एहसास हुआ कि ये पंजाबी कुड़ी की एक्टिंग भी कर सकती है। अब फिल्म गिल्टी को लेकर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो मैं काफी खुश हूं।

साल 2019 में जिस एक मुद्दे ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था वह मुद्दा था मी टू। जब सार्वजनिक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं ने उनके खिलाफ दफ्तर, घर या किसी अन्य जगह हुए शोषण को उजागर किया था. और दुनिया के सामने अपने किस्से साझा किए थे, हिंदुस्तान में भी मी टू का बड़ा अभियान चला था। अब 1 साल के बाद नेटफ्लिक्स और करण जोहर मिलकर एक फिल्म लाए हैं Guilty, जो इस MeToo के मुद्दे के आसपास बनी है।

Related Post

CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने चेन्नई रोड शो में किया प्रतिभाग

Posted by - October 26, 2023 0
देहरादून। उत्तराखण्ड में आगामी दिसंबर माह में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर गुरुवार को चेन्नई में आयोजित रोड शो…
Savin Bansal strict on increasing loan fraud cases

ऋण बीमा धोखाधड़ी मामला पंहुचा डीएम तक, अब शाखा पर लगेगा ताला

Posted by - November 29, 2025 0
देहरादून: विगत दिवस फरियादी सुप्रिया नौटियाल पत्नी स्व० प्रदीप रतूड़ी द्वारा एक जिलाधिकारी सविन बसंल (Savin Bansal) के समक्ष 15…