Hollywood actors Dwayne Johnson

हॉलीवुड एक्टर्स ड्वेन जॉनसन दूसरे साल भी Highest Paid Actor की लिस्ट में दिखे नंबर 1

1566 0

मुंबई। हॉलीवुड के सबसे चर्चित एक्टर्स में से एक ड्वेन जॉनसन लगातार दूसरे साल भी Highest Paid Actor की लिस्ट में नंबर 1 पोजीशन पर हैं। हाल ही में बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2020 के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें ड्वेन जॉनसन का नाम सबसे ऊपर है। वहीं इस लिस्ट में टॉप 10 में सिर्फ एक बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम है।

सड़क 2 के गाना ‘इश्क कमाल’ को पाकिस्तानी म्यूजिक कंपोजर शेजान सलीम ने बताया कॉपी

‘द रॉक’ के नाम से मशहूर अमेरिकी एक्टर ड्वेन जॉनसन अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। फोर्ब्स ने साल 2020 के लिए हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें ड्वेन जॉनसन लगातार दूसरे साल भी नंबर वन पर हैं। साल 2019 में उनकी कमाई 8.94 करोड़ डॉलर रही थी, वहीं, जून 2019- जून 2020 में उनकी कमाई 8.75 करोड़ डॉलर रही।

इस लिस्ट में बॉलीवुड से अक्षय कुमार ने जगह बनाई है। अक्षय की जून 2019- जून 2020 तक की कमाई 4.85 करोड़ डॉलर रही। अक्षय इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। पिछले साल वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर थे।

1- ड्वेन जॉनसन ( $87.5 million)

2- रयान रेनॉल्ड्स $(71.5 million)

3- मार्क वालबर्ग ($5.8 million)

4- बेन एफलेक $(55 million)

5- विन डीजल $(54 million)

6- अक्षय कुमार $(48.5 million)

7- लिन मैनुएल मिरांडा  $(45.5 million)

8- विल स्मिथ  ($44.5 million)

9- एडम सैंडलर $(41 million)

10- जैकी चेन ($40 million)

Related Post

सोनू सूद पर बीएमसी का हमला, अवैध रुप से किए जा रहे निर्माण कार्य पर लगा रोक

Posted by - July 15, 2021 0
सोनू सूद एक भारतीय अभिनेता, फिल्म निर्माता, मॉडल, मानवतावादी और परोपकारी हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु और तमिल…
अनन्या पांडे

फिल्मफेयर अवार्ड शो नॉमिनेश नाइट के रेड कार्पेट से अनन्या का नया लुक वायरल

Posted by - February 3, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क। अपनी दूसरी फिल्म पति पत्नी और वो में अहम रोल निभाने वाली अनन्या पांडे के फिल्म इंडस्ट्री में…