हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू डनबर का निधन

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर चुके हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू डनबर का निधन

750 0

नई दिल्ली। हॉलीवुड की सबसे चर्चित सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में थियौन ग्रेयजोय के लिए बॉडी डबल बनने के वाले एंड्रयू डनबर का निधन हो गया है। एंड्रयू डनबर की उम्र 30 साल थी। हालांकि एंड्रयू डनबर के मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

डनबर ‘लाइन ऑफ ड्यूटी’ जैसे कई और हिट परियोजनाओं में भी कर चुके थे काम 

खबरों की मानें तो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बेलफास्ट में स्थित अपने घर में उनका निधन हुआ है। डनबर ‘लाइन ऑफ ड्यूटी’ जैसे कई और हिट परियोजनाओं में भी काम कर चुके थे। उनके निधन की खबर सुनने के बाद उनके दोस्तों व सहकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एंड्रयू डनबर खुशमिजाज इंसान थे। उसकी मौजूदगी से आसपास के लोगों को खुशी मिलती थी, लोगों को उनके साथ काम करने में मजा आता था।

https://www.instagram.com/p/B6jheVCB8bQ/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का आठवां और आखिरी सीजन अप्रैल में प्रासरित किया गया था। सीजन आठ को मिगुएल सपोचनिक , डेविड नटर और डी.बी. वैसिस जैसे शानदार डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि दुनिया भर में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ किसी भी दूसरी सीरीज से ज्यादा लोकप्रिय है, लेकिन आठवें सीजन को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।

Related Post

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नायब हीरे कादर खान का निधन

Posted by - January 1, 2019 0
मुंबई।हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी को नया आयाम देने वाले अभिनेता, डायलॉग राइटर और स्क्रिप्ट राइटर कादर खान का सोमवार…