cm dhami

अवैध अतिक्रमण को सहन नहीं करेगी सरकार, चलता रहेगा अभियान: सीएम धामी

229 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को सरकार सहन नहीं करेगी, इसके लिए अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरा अतिक्रमण हट नहीं जाएगा।

सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह बातें कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि सरकारी भूमि पर जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया है, वे स्वयं उस अतिक्रमण को हटा लें, कई लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात उनसे कही भी है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने बनभूलपुरा हल्द्वानी में सरकारी भूमि के अतिक्रमण के सवाल पर कहा कि इस संबंध में जो भी विधि सम्मत होगा वह किया जायेगा। इस मामले में न्यायालय के जो भी निर्देश, निर्णय होगा उस पर सरकार की कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के प्रस्तावित उत्तराखण्ड भ्रमण के संबंध में कहा कि उनकी स्वयं भी इच्छा है कि वे उत्तराखण्ड आयें,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड की भूमि से विशेष लगाव है। सभी प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड दौरे की उत्सुकता रहती है। उनके नेतृत्व में राज्य को अनेक योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लगभग डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं स्वीकृत हुई, जो उत्तराखण्ड से उनके लगाव को दर्शाता है।

अवैध मजारों को तोड़ने में धामी का बुलडोजर व्यस्त, कुछ क्षेत्रों में विरोध हुआ

चारधाम सुचारू रूप से चल रही: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चार धामों में तीनों धाम यमुनोत्री, गंगोत्री और बदरीनाथ में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। बाबा केदारनाथ में बार बार मौसम खराब होने तथा ग्लेशियर से मार्ग बाधित होने की वजह से यात्रियों को असुविधा परेशानी से बचाने के लिये रजिस्ट्रेशन रोके जाते हैं मौसम के ठीक होने के पश्चात यात्रा सुचारू रूप से चलती है, सभी यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन हों इसकी व्यवस्था की जायेगी।

प्रधानमंत्री की अपील से स्वरोजगार को मिला प्रोत्साहन: मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समूचे देशवासियों से अपनी धार्मिक यात्रा का 5 प्रतिशत धनराशि स्थानीय उत्पादों पर व्यय करने की अपील की थी। उनकी अपील के पश्चात स्थानीय महिला समूहों, छोटे स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों को खरीदना शुरू किया है, इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहन मिल रहा है और प्रदेश में रोजगार भी बढ़ रहा है।

Related Post

CM Dhami

मुख्यमंत्री धामी ने किया 3916.85 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, बहनों ने बांधी राखी

Posted by - August 18, 2024 0
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने रविवार को राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 3916.85…
ममता बनर्जी

‘बरमूडा’ वाले बयान पर ममता का पलटवार- कोई क्या पहनता है ये उसकी मर्जी

Posted by - March 25, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पाथरप्रतिमा में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित…
Satpal Maharaj

महाराज-योगी की मुलाकात में बंद नहरों को खोलने पर हुई चर्चा

Posted by - October 25, 2024 0
देहरादून। प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से शिष्टाचार…