मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षक कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का नया गाना मंगलवार को रिलीज हो गया है। यह एक पार्टी सांग है। गाने के बोल है ‘लाल घाघरा।’ इस गाने को नेहा कक्कड़, मंज मुसिक और हर्बी सहारा ने गाया है। गाने का म्यूजिक मंज मुसिक, हर्बी सहारा और तनिष्क बागची ने संयुक्त रूप से तैयार किया हैं, जबकि लिरिक्स हर्बी सहारा और तनिष्क बागची के हैं। इस गाने का लिंक अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Here to raise the temperature!💃#LaalGhaghra out now – https://t.co/l4enh0uin4#GoodNewwz #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @MANJmusik @herbiesahara @iAmNehaKakkar @tanishkbagchi @azeem2112
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 17, 2019
अक्षय ने ट्वीट किया-‘यहां तापमान बढ़ाने के लिए #लाल घाघरा आ गया !’
बता दें कि यह गाना करीना कपूर और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है। इस गाने में अक्षय और करीना जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाने के अंत में अक्षय भी करीना के साथ लाल घाघरा पहन कर डांस करते नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी इस गाने का लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘लाल मौसम का रंग हैं इसलिए यह गाना #लाल घाघरा आ गया!’
Red is the colour of the season & so is this song!💃#LaalGhaghra out now: https://t.co/Psxqn9fvxV#GoodNewwz @akshaykumar #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @MANJmusik @herbiesahara @iAmNehaKakkar
— Kiara Advani (@advani_kiara) December 17, 2019
फिल्म के इस गाने का लिंक निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी ट्विटर पर शेयर किया हैं।
https://twitter.com/karanjohar/status/1206808878706376706
करण ने लिखा-‘वे वापस आ गए हैं और हमेशा की तरह शानदार हैं#लाल घाघरा!’
इससे पहले करीना और अक्षय बॉलीवुड की फिल्म अजनबी, टशन, एतराज आदि कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ‘गुड न्यूज’ कन्फ्यूजन से भरी एक कॉमिक फिल्म है। फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल की है, जो जल्दी ही पेरेंट्स बनना चाहते हैं, लेकिन दोनों कपल्स का सरनेम एक होने के कारण दोनों कपल एक अजीब सी परिस्थिति में फंस जाते हैं। करण जौहर और अक्षय कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं। फिल्म ‘गुड न्यूज’ क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

