लाल घाघरा रिलीज

‘गुड न्यूज’ का पार्टी सांग ‘लाल घाघरा’ रिलीज, करीना संग थिरके अक्षय कुमार

1284 0

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षक कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का नया गाना मंगलवार को रिलीज हो गया है। यह एक पार्टी सांग है। गाने के बोल है ‘लाल घाघरा।’ इस गाने को नेहा कक्कड़, मंज मुसिक और हर्बी सहारा ने गाया है। गाने का म्यूजिक मंज मुसिक, हर्बी सहारा और तनिष्क बागची ने संयुक्त रूप से तैयार किया हैं, जबकि लिरिक्स हर्बी सहारा और तनिष्क बागची के हैं। इस गाने का लिंक अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अक्षय ने ट्वीट किया-‘यहां तापमान बढ़ाने के लिए #लाल घाघरा आ गया !’

 

बता दें कि यह गाना करीना कपूर और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है। इस गाने में अक्षय और करीना जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। गाने के अंत में अक्षय भी करीना के साथ लाल घाघरा पहन कर डांस करते नजर आ रहे हैं।

अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी इस गाने का लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘लाल मौसम का रंग हैं इसलिए यह गाना #लाल घाघरा आ गया!’

फिल्म के इस गाने का लिंक निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी ट्विटर पर शेयर किया हैं।

https://twitter.com/karanjohar/status/1206808878706376706

करण ने लिखा-‘वे वापस आ गए हैं और हमेशा की तरह शानदार हैं#लाल घाघरा!’

इससे पहले करीना और अक्षय बॉलीवुड की फिल्म अजनबी, टशन, एतराज आदि कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ‘गुड न्यूज’ कन्फ्यूजन से भरी एक कॉमिक फिल्म है। फिल्म की कहानी दो ऐसे कपल की है, जो जल्दी ही पेरेंट्स बनना चाहते हैं, लेकिन दोनों कपल्स का सरनेम एक होने के कारण दोनों कपल एक अजीब सी परिस्थिति में फंस जाते हैं। करण जौहर और अक्षय कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं। फिल्म ‘गुड न्यूज’ क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Post

यूपी प्रेस क्लब

यूपी प्रेस क्लब : नववर्ष के स्वागत में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने दी सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां

Posted by - December 31, 2019 0
लखनऊ। यू पी प्रेस क्लब में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष का स्वागत नन्हें-मुन्ने बच्चों की सुंदर रंगारंग…

जाहन्वी कपूर ने सफ़ेद साड़ी पहनकर लोगो को दिला दी श्रीदेवी की याद

Posted by - October 29, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। आज कल बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही हैं बता दें…