Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर सोने की चमक हुई कम

499 0

अक्षय तृतीया(Akshaya Tritiya) पर सोना और चांदी को खरीदना शुभ

अक्षय तृतीया(Akshaya Tritiya) पर सोना और चांदी को खरीदना शुभ माना जाता है. इस मौके पर सोने की खरीदारी बढ़ जाती है और रेट में भी उछाल आता है. लेक‍िन इस बार अक्षय तृतीया(Akshaya Tritiya) के मौके पर सोने के भाव में ग‍िरावट देखी जा रही है. यह लगातार तीसरा द‍िन है जब सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट आई है.

क्रिप्टोकरेंसी बाजार आज शांत, देखें कितने फीसदी हुई उछाल

चांदी में 2.14 प्रत‍िशत की गिरावट

एमसीएक्स (MCX Gold Price) पर मंगलवार को सोने की कीमत 2.13 प्रत‍िशत घटकर 50,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. वहीं चांदी के दाम में भी 2.14 प्रत‍िशत की बड़ी गिरावट देखी गई. चांदी का भाव ग‍िरकर 62,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.

24 कैरेट वाले सोने का भाव

खबर ल‍िखे जाने तक IBJA की वेबसाइट पर अक्षय तृतीया(Akshaya Tritiya) के मौके पर रेट जारी नहीं क‍िए गए. ऐसे में सोने का भाव 2 मई को बंद हुए बाजार भाव पर ही बना हुआ है. 2 मई को 24 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 51336 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा 22 कैरेट सोना 51130 और 20 कैरेट गोल्‍ड 47024 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम ब‍िक रहा है.

ईद और अक्षय तृतीया पर सड़क पर न हो कोई धार्मिक आयोजन : सीएम योगी

टूटा दो महीने का र‍िकॉर्ड

999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 62950 प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर पहुंच गई. आपको बता दें सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ने प‍िछले दो महीने का र‍िकॉर्ड तोड़ा है. IBJA के अनुसार इससे पहले 28 फरवरी 2022 को सोने का भाव 50696 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर था. 28 फरवरी के बाद से सोने के भाव में तेजी देखी गई थी.

 

सोने-चांदी में ग‍िरावट का कारण

लगातार बढ़ रही महंगाई को रोकने के ल‍िए फेडरल र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की आशंका है. इस कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि ब्‍याज दर में 50 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा हो सकता है.

 

कैसे चेक करें सोने-चांदी का रेट

सोने-चांदी का लेटेस्‍ट रेट पता करने के ल‍िए आप मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इसके बाद अपने फोन पर आए मैसेज में आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें IBJA पर जारी रेट के अलावा आपको जीएसटी भी देना होता है.

Related Post

CM Dhami

राज्य में नेक्स्ट-जनरेशन रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर का विकास किया जाएगा

Posted by - August 12, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सूचना एवं…
INDvWI

INDvWI : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, टीम इंडिया का दिया बल्लेबाजी का न्यौता

Posted by - December 15, 2019 0
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का…
Arvind Kejriwal

केजरीवाल सरकार डोरस्टेप राशन डिलीवरी योजना पर केंद्र ने लगाई ब्रेक

Posted by - March 19, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने केंद्र पर प्रमुख डोरस्टेप राशन वितरण योजना को रोकने का…