Gold

सोना 45 हजार के पार और चांदी भी 700 रुपये चमकी

901 0

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने में रही तेजी और घरेलू स्तर पर रुपए में भारी गिरावट आने से बने दबाव में शुक्रवार को सोना 910 रुपये उछला। पहली बार सोना 45 हजार रुपये के पार 45680 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी हाजिर 700 रुपये चमककर 48 हजार रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी है।

सोना हाजिर 2.60 डॉलर की बढ़त लेकर आज 1676.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा

लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.60 डॉलर की बढ़त लेकर आज 1676.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 6.60 डॉलर की तेजी लेकर 1673 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

आईपीएल पर कोरोनावायरस से बचाव की सावधानी बरतेंगे : सौरभ गांगुली

घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के टूटने का असर भी कीमती धातुओं पर दिखा

इस दौरान चांदी हाजिर 0.13 डॉलर टूटकर 17.33 डॉलर प्रति औंस पर रही। विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया भर के शेयर बाजार में हुई बिकवाली और डॉलर के रही मजबूती के कारण पीली धातु में तेजी रही है। घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के टूटने का असर भी कीमती धातुओं पर दिखा है।

Related Post

CM Dhami

धामी सरकार प्रतिमाह सौ यूनिट तक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी

Posted by - September 16, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Government) राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50…