GaneshChaturthi2019: इस खास विधि से करें गणपति जी का पूजन, होंगे प्रसन्न

605 0

लखनऊ डेस्क। देवों के देव गणेश जी महाराज का पावन त्यौहार भादो मास की चतुर्थी को पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कोई भी धार्मिक कार्य पूजा-पाठ इनकी पूजा के बिना संपन्न नहीं होता।इनके पूजन से असंभव से असंभव कार्य संभव होंगे। बिगड़ते काम सुधरेंगे। धन-संपत्ति की इच्छाएं पूरी होंगी और अगर बुरी नजर भी लगी है तो उस नजर दोष से भी आपको छुटकारा मिलेगा आइये जानें पूजन की सही विधि–

ये भी पढ़ें :-GaneshChaturthi2019: जानें कैसे करें गणेश स्थापना और क्या है शुभ मुहूर्त 

1-गणपति पूजा में भगवान गणेश जी को पांच रंग के मोदक लगभग सवा किलो की मात्रा में भोग लगाएं। ध्यान रखें लड्डू थोड़े साफ होने चाहिए।

2-भगवान गणेश जी को दूर्वा चढ़ाते हुए खास ख्याल रखें कि दूर्वा उनके चरणों पर न चढ़ाएं उनके सर पर रखें और उस दूर्वा को चढ़ाते समय यह मंत्र का जरूर उच्चारण करें । मंत्र “ओम गण गणपतए नमः”

3-सवा किलो हरी मूंग की साबुत दाल गणपति महाराज के चरणों में रख कर के और साथ में ढाई सौ ग्राम पिस्ता की मिठाई भी रखें । यह मिठाई और जो दान है वह बाद में किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दें।

4-गाय के शुद्ध घी में द्वारिका सिंह देव गौर करके गणपति जी की प्रतिमा पर सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

 

 

 

 

Related Post