मधुमेह से लेकर कैंसर तक, सर्दी में मूली खाने के है कई फायदे

835 0

हेल्थ डेस्क.   अधिकतर लोग सर्दियों के मौसम में मूली का सेवन करते है. चाहे वो सलाद के रूप में हो या मूली के पराठे, मूली की सब्‍जी, मूली का अचार हो. लेकिन सिर्फ स्वाद के मामले में ही नही बल्कि स्वास्थ्य के मामले में भी मूली बेहद फायदेमंद होती है. आयुर्वेद के अनुसार मूली में प्रोटीन, विटामिन-ए, विटामिन-बी, सी, आयरन, आयोडीन, कैल्श‍ियम, गंधक, सोडियम, मैग्नीशि‍यम आदि पोषक तत्व भरपूर मात्र में पाए जाते हैं. मूली बवासीर, ब्लड प्रेशर, मधुमेह से लेकर कैंसर तक की बीमारियों को खत्म करती है. आइये विस्तार से जानते हैं सेहत के लिए मूली खाने के फायदों के बारे में.

कच्चा प्याज है सेहत के लिए फायदेमंद, इन बीमारियों को रखे दूर

मूली के फ़ायदे:

कैंसर में-

मूली में भरपूर मात्रा में फॉलिक एसिड, विटामिन C और एंथोकाइनिन पाए जाते हैं. ये तत्‍व शरीर को कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं. मुंह, पेट, आंत और किडनी के कैंसर से लड़ने में यह बहुत सहायक होती है.

बवासीर में-

मूली अपचनीय कार्बोहाइड्रेट से बनी हुई है. यह पाचन, वॉटर रिटेन्शन में मदद करती है और कब्ज को ठीक करती है, जो बवासीर के प्रमुख कारणों में से एक है. एक अच्छे डीटाक्सफाइर के रूप में, यह बहुत जल्दी बवासीर के लक्षणों को ठीक करने में मदद करती है. इसका रस भी पाचन और बवासीर के लक्षणों से राहत दिलाता है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए-

मूली शरीर को पोटेशियम पहुंचाती है जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. खासतौर से अगर आपको हाइपरटेंशन की शिकायत है तो अपनी डाइट में मूली जरूर शामिल करें. आयुर्वेद के अनुसार मूली खून पर शीतल प्रभाव डालती है.

दातों के लिए-

दांतों की समस्या या पीलापन खत्म करना हो तो मूली के छोटे-छोटे टुकड़ों में नींबू का रस डालकर दांतों पर रगड़ें या कुछ देर तक चबाते रहें और थूक दें. इस तरह से दांतों का पीलापन कम होगा. मूली के रस का कुल्ला करने पर भी दांत मजबूत होंगे.

पीरियड्स में-

महिलाओं को बराबर मासिक धर्म संबंधी विकार के कारण परेशानी होती है। मासिक धर्म विकार में मूली बीजों के चूर्ण को 3 ग्राम की मात्रा में पिएं। इससे मासिक धर्म संबंधी विकार ठीक होता है।

Related Post

पाकिस्‍तानी खिलाड़ी की बदली जिंदगी

झूलन गोस्‍वामी से मुलाकात के बाद इस पाकिस्‍तानी खिलाड़ी की बदली जिंदगी

Posted by - June 29, 2020 0
नई दिल्ली। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की स्‍टार गेंदबाज कैनत इम्तियाज अपने खेल के साथ साथ अपनी खूबसूरती के कारण…
Budget session of Parliament

हड़ताल पर केंद्र व ट्रेड यूनियन आमने-सामने, सरकार बोली-नतीजा भुगतने को तैयार रहें कर्मचारी

Posted by - January 7, 2020 0
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है। सरकार ने कहा कि यदि वे आठ जनवरी…