तापसी पन्नू

‘थप्पड़’ के सटीक शॉट के लिए तापसी पन्नू को जानें कितने खाने पड़े थे चांटे?

1001 0

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि ‘थप्पड़’ की शूटिंग की कुछ यादें मीडिया से शेयर की हैं। तापसी ने बताया कि फिल्म के को-एक्टर पवैल गुलाटी ने ‘थप्पड़’ के सटीक शॉट के लिए उन्हें 7 थप्पड़ मारे थे, तब कहीं जाकर परफेक्ट शॉट आ पाया। वह फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक न्यूज वेबसाइट से बात कर रही थीं। तापसी ने बताया कि डर और चिंता के चलते पवैल खुद को उन्हें थप्पड़ मारने के लिए दो दिन तैयार कर पाए थे।

चूंकि यह महत्वपूर्ण शॉट था, इसलिए इसे नहीं कर सकते थे कमजोर 

तापसी ने बताया कि सही शॉट पाने के लिए मुझे कई बार चांटा मारा गया। मोशन पिक्चर में यह सिर्फ एक बार है। हालांकि, पवैल इस बात से आशंकित थे कि हमने सात टेक्स में शॉट पूरा किया। मुझे लगता है कि पूरी फिल्म में मैंने इतने रीटेक और कहीं नहीं लिए होंगे। यह स्पष्ट था कि इस शॉट के लिए मुझे कई रीटेक की जरूरत थी। चूंकि यह महत्वपूर्ण शॉट था, इसलिए इसे कमजोर नहीं कर सकते थे।

सुपरहीरो एक्शन फिल्म अली अब्बास जफर के साथ नजर आएगी कैटरीना कैफ

अनुभव ने कहा  शॉट सटीक होना चाहिए कि 60 एमएम के पर्दे पर देखे तो इम्पैक्टफुल लगे

तापसी आगे कहती हैं कि अनुभव (सिन्हा) ने कहा था कि थप्पड़ वाला शॉट सटीक होना चाहिए, ताकि जब ऑडियंस इसे 60 एमएम के पर्दे पर देखे तो इम्पैक्टफुल लगे। हालांकि पवैल उस वक्त घबरा गए थे और उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने के लिए तैयार होने में दो दिन लगा दिए।

पवैल चाहते थे तापसी उन्हें थप्पड़ मारें

तापसी के मुताबिक, रीटेक का मतलब यह नहीं कि पवैल ने उन्हें सामान्य रूप से सात थप्पड़ मारे थे। वे कहती हैं कि सच कहूं तो पवैल ने मुझे सलाह दी थी कि मैं उन्हें थप्पड़ मारूं, ताकि वे शॉट के दौरान बुरा महसूस न करें। कभी वे मेरे गले पर मारते तो कभी कान पर। फिर मैंने उन्हें कहा कि कुछ मत सोचो, बस मुझे एक जोर का थप्पड़ मारो और शॉट पूरा करो।

तापसी बोलीं- अमृता का किरदार मेरे लिए घुटन भरा रहा

फिल्म में अपने किरदार को लेकर तापसी ने बताया कि अमृता का किरदार मेरे लिए घुटन भरा रहा, लेकिन मैंने इसे चुनौती के रूप में लिया। 15 दिन के शूट के बाद मैं क्लॉस्टेरोफोबिक महसूस कर रही थी। मेरे लिए अपनी फायरब्रांड इमेज और माइंड स्पेस से बाहर निकलकर किरदार में घुसना बहुत मुश्किल हो रहा था।

‘थप्पड़’ 28 फरवरी को होगी रिलीज

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ‘थप्पड़’ में तापसी और पवैल के अलावा रत्ना पाठक, तन्वी आजमी, दिया मिर्जा, राम कपूर और कुमुद मिश्रा की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Post

US: जो बाइडेन एक कदम आगे, प्रदर्शनों के बीच ह‍िंसा की आशंका

Posted by - November 5, 2020 0
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क.   अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों पर इस वक़्त पूरी दुनिया की नजर है. अमेरिकी चुनावों में नतीजा अभी तक…
एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…
करीना कपूर

करीना कपूर ने ‘बेबो’ साड़ी पहन बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Posted by - December 14, 2019 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस…