फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने बाबा के आरोपों के बाद अपने बचाव में ये कहा

962 0

राष्ट्रीय डेस्क.  हाल ही में  ‘Baba Ka Dhaba’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसे यूट्यूब के एक फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने सूट किया था. 80 वर्षीय कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी का ढाबा लॉकडाउन की वजह से चल नहीं पा रहा था क्योंकि लोग कोरोना के चलते ठेलों और ढाबों से परहेज करने लगे थे जिससे इस बुजुर्ग दम्पति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था.

लेकिन गौरव वासन की वीडियो ने सभी का दिल छू लिया था और बाबा के ढाबे पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी थी और  बाबा के दिन बदल पूरी तरह से बदल गये थे. लेकिन अब उन्हीं बाबा कांता प्रसाद ने उसी फूड ब्लॉगर पर आरोप लगाया है. कांता प्रसाद का आरोप है कि गौरव ने उनके और उनकी पत्नी की मदद के नाम पर आए पैसों में हेरफेर की है. जबकि फूड ब्लॉगर गौरव इन सभी आरोपों को गलत बता रहे है.

UPSC टॉपर प्रतिभा से जाने किसी प्रश्न का उत्तर न आने पर कैसे दे जवाब

ढाबा वाले बाबा ने आरोप लगाया कि गौरव ने डोनेशन के पैसे अपने, अपनी पत्नी और भाई के नाम पर मंगाया था. मुझे सिर्फ 2,33,677 रुपये का चेक दिया गया. हमने बैंक में चेक लगा दिया है. बाबा का आरोप है की मेरे नाम पर आई मदद को गौरव ने खुद रख लिया.  सारे पैसे उनके ही खाते में आए हैं.

लेकिन ब्लॉगर गौरव ने इस सभी आरोपों को कारिज करते हुए अपना बचाव किया है. और साथ की उनके बयान दिया कि  ‘8 अक्टूबर को जो 75 हज़ार कैश आया वो बाबा के बैंक खाते में जमा किया. बैंक ने उसी दिन हमें बताया कि बाबा के खाते में 20-25 लाख रुपए आ गए हैं, इसलिए बैंक खाता सीज कर दिया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे खाते में बाबा के नाम से 3 लाख से ज़्यादा पैसा आया. सारा पैसा बाबा को चेक, NEFT के माध्यम से दिया गया.’ वहीं, गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने कोई बेईमानी नहीं की है, और अपनी बात को साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड करेंगे.’

सोमवार को वासन ने NDTV से बातचीत के दौरान बैंक स्टेटमेंट वगैरह भी दिखाए. उन्होंने कहा कि ‘मैं हमेशा से भारत के स्ट्रीट फूड को प्रमोट करता हूं. मैंने एक वायरल वीडियो बनाया, जिससे इन्हें इतनी मदद मिली. सब लोग कहते थे कि मैं उनकी कितनी मदद कर रहा हूं. लेकिन अब यही लोग मुझे फ्रॉड बुला रहे हैं. मेरे पास पूरी अकाउंट डिटेल्स हैं. अब मुझे इस लेवल पर गिरना पड़ रहा है.’ वासन ने बताया कि उनके अकाउंट में 4.44 लाख रुपए आए, जिनमें से 3.78 लाख उन्होंने कांता प्रसाद को दिए. उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ उनके पैसे भी थे.

 

Related Post

CM Bhajan Lal Sharma

अपराध को रोकने में पुलिस की सजगता एवं सतर्कता महत्वपूर्ण— मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Posted by - October 10, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि कानून का इकबाल बुलंद रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता…
CM Bhajanlal Sharma

मुख्यमंत्री भजनलाल कोर कमेटी बैठक में हुए शामिल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी रहे मौजूद

Posted by - March 20, 2024 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज झुंझुनूं, चूरू और अजमेर में क्लस्टर…
Ashutosh Tandon

14वें वित्त आयोग की धनराशि को अब नगरीय निकाय 31 जुलाई तक कर सकेंगे खर्च

Posted by - April 17, 2020 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगरीय निकायों में 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में अन्तरित की गयी धनराशि का…

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Posted by - November 4, 2020 0
राष्ट्रीय डेस्क.  आगामी 6,7 और 8 नवंबर को होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्‍यर्थियों…
CM Vishnu Dev Sai

छत्तीसगढ़ के विनोद कुमार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार, सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई

Posted by - March 22, 2025 0
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित साहित्यकार, उपन्यासकार एवं कवि विनोद कुमार शुक्ल…