फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने बाबा के आरोपों के बाद अपने बचाव में ये कहा

1103 0

राष्ट्रीय डेस्क.  हाल ही में  ‘Baba Ka Dhaba’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसे यूट्यूब के एक फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने सूट किया था. 80 वर्षीय कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी का ढाबा लॉकडाउन की वजह से चल नहीं पा रहा था क्योंकि लोग कोरोना के चलते ठेलों और ढाबों से परहेज करने लगे थे जिससे इस बुजुर्ग दम्पति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था.

लेकिन गौरव वासन की वीडियो ने सभी का दिल छू लिया था और बाबा के ढाबे पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी थी और  बाबा के दिन बदल पूरी तरह से बदल गये थे. लेकिन अब उन्हीं बाबा कांता प्रसाद ने उसी फूड ब्लॉगर पर आरोप लगाया है. कांता प्रसाद का आरोप है कि गौरव ने उनके और उनकी पत्नी की मदद के नाम पर आए पैसों में हेरफेर की है. जबकि फूड ब्लॉगर गौरव इन सभी आरोपों को गलत बता रहे है.

UPSC टॉपर प्रतिभा से जाने किसी प्रश्न का उत्तर न आने पर कैसे दे जवाब

ढाबा वाले बाबा ने आरोप लगाया कि गौरव ने डोनेशन के पैसे अपने, अपनी पत्नी और भाई के नाम पर मंगाया था. मुझे सिर्फ 2,33,677 रुपये का चेक दिया गया. हमने बैंक में चेक लगा दिया है. बाबा का आरोप है की मेरे नाम पर आई मदद को गौरव ने खुद रख लिया.  सारे पैसे उनके ही खाते में आए हैं.

लेकिन ब्लॉगर गौरव ने इस सभी आरोपों को कारिज करते हुए अपना बचाव किया है. और साथ की उनके बयान दिया कि  ‘8 अक्टूबर को जो 75 हज़ार कैश आया वो बाबा के बैंक खाते में जमा किया. बैंक ने उसी दिन हमें बताया कि बाबा के खाते में 20-25 लाख रुपए आ गए हैं, इसलिए बैंक खाता सीज कर दिया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे खाते में बाबा के नाम से 3 लाख से ज़्यादा पैसा आया. सारा पैसा बाबा को चेक, NEFT के माध्यम से दिया गया.’ वहीं, गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने कोई बेईमानी नहीं की है, और अपनी बात को साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड करेंगे.’

सोमवार को वासन ने NDTV से बातचीत के दौरान बैंक स्टेटमेंट वगैरह भी दिखाए. उन्होंने कहा कि ‘मैं हमेशा से भारत के स्ट्रीट फूड को प्रमोट करता हूं. मैंने एक वायरल वीडियो बनाया, जिससे इन्हें इतनी मदद मिली. सब लोग कहते थे कि मैं उनकी कितनी मदद कर रहा हूं. लेकिन अब यही लोग मुझे फ्रॉड बुला रहे हैं. मेरे पास पूरी अकाउंट डिटेल्स हैं. अब मुझे इस लेवल पर गिरना पड़ रहा है.’ वासन ने बताया कि उनके अकाउंट में 4.44 लाख रुपए आए, जिनमें से 3.78 लाख उन्होंने कांता प्रसाद को दिए. उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ उनके पैसे भी थे.

 

Related Post

'हीरोपंति 2' का पोस्‍टर

टाइगर श्रॉफ ने फिल्‍म ‘हीरोपंति 2’ का पोस्‍टर सोशल मीडिया पर किया शेयर

Posted by - February 28, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ पिछले साल ‘वॉर’ जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर एक्‍शन फिल्‍म देने के बाद। इस साल ‘बागी 3’ के…
CM Dhami

देहरादून समेत राज्यभर में SDRF और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया – सीएम धामी

Posted by - September 16, 2025 0
देहरादून सहित प्रदेशभर में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह…

मानसून सत्र में विपक्ष के हंगामे को प्रधानमंत्री मोदी ने बताया संविधान और लोकतंत्र का अपमान

Posted by - August 3, 2021 0
विपक्ष के हंगामे के कारण संसद का मानसून सत्र बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और लगातार कार्यवाही टालने की…
झारखंड विधानसभा चुनाव

झारखंड में महागठबंधन सत्ता में आया, तो किसानों का कर्ज होगा माफ : राहुल गांधी

Posted by - December 12, 2019 0
साहिबगंज । झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय…