diet

मोटापे को कंट्रोल करने के लिए फॉलों करें ये 3 फार्मूले वाली डाइट

1530 0

नई दिल्ली। अगर आपका वजन परेशानी का कारण बन रहा है। तो आज हम आपको (diet)  के कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपने लाइफ में अपनाकर काफी आसानी से अपना वजन कम कर सकेंगे।

न्यूइटीशियन की है ये राय

न्यूट्रिशनिस्ट की भी मानें तो जो भी अपना वजन कम करते हुए फिट बॉडी पाना चाहता है। उसे सबसे पहले कार्बोहाइड्रेट और फैट को कम करना होगा। इसके लिए आप ये तीन डाइट फॉर्मूला फॉलो कर सकते हैं। इस फॉर्मूले को फॉलो करते हुए सबसे पहले आपको अपनी डाइट बदलनी होगी। जिसमे सबसे आपको डाइट में मौसमी फलों और सब्जियों को शामिल करने करना होगा।

एस पी बालासुब्रमण्यम मधुर आवाज, बेमिसाल संगीत से हमेशा लोगों यादों में रहेंगे

पहला फॉर्मूला

खाना खाते वक्त आप मानसिक तौर पर एक्टिव रहते हुए खाने के बारे मे ही सोंचे। खाने को मन मारकर नहीं स्वाद लेकर खाएं।

दूसरा फॉर्मूला

खाना खाने के लिए ऐसी जगह को चुने जहां शांत वातावरण हो। ऐसा कह सकते हैं कि खाना खाते वक्त फोन, लैपटॉप, टीवी, किताब या न्यूजपेपर से दूरी बना कर रहे। जिससे आपका ध्यान सिर्फ खाने पर रहेगा।

तीसरा फॉर्मूला

खाना खाते वक्त हो सके तो आप अगर जमीन पर बैठकर खाना खाए। अब आप कहेंगे कि डाइनिंग टेबल का क्या करें तो दिन में एक बार उस पर बैठकर खा ले, लेकिन बाकी टाइम जमीन पर बैठकर खाने से खाना आपके शरीर में लगेगा ,लेकिन आपका फैट नहीं बढ़ेगा।

Related Post

पश्चिमी यूपी के छात्रों को एएमयू-जामिया में मिले 10 फीसदी आरक्षण

पश्चिमी यूपी के छात्रों को एएमयू-जामिया में मिले 10 फीसदी आरक्षण, तभी समस्या होगी खत्म : केंद्रीय मंत्री

Posted by - January 23, 2020 0
नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और जामिया विश्वविद्यालय दिल्ली (जामिया) में जो विरोध कर रहे हैं। वह सब राजनीति…