corona in India

देश में कोरोना संक्रमितों की बाढ़, एक दिन में  दो लाख का आंकड़ा पार

1123 0

नयी दिल्ली।  भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले।,40,74,564 पर पहुंच गए हैं जबकि इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख के पार चली गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,00,739 मामले आए जबकि।,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर।,73,123 हो गई है। तीन अक्टूबर 2020 के बाद से एक दिन में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है।

लगातार नौवें दिन संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं। भारत में नौ दिनों में संक्रमण के 13,88,515 मामले आए हैं।  संक्रमण के मामलों में लगातार 36वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,71,877 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.46 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 88.31 प्रतिशत रह गई है। सबसे कम।,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर।,24,29,564 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है।

काशी विश्वनाथ  के दर्शन के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 14 अप्रैल तक 26,20,03,415 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 13,84,549 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

बीते 24 घंटों में जिन।,038 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की मौत महाराष्ट्र में, 120 की छत्तीसगढ़, 104 की दिल्ली, 73 की गुजरात, 67 की उत्तर प्रदेश, 63 की पंजाब, 51 की मध्य प्रदेश, 38 की कर्नाटक, 31 की झारखंड, 29 की राजस्थान, 25 की तमिलनाडु, 24 की पश्चिम बंगाल, 22 की केरल, 21 की बिहार, 18-18 लोगों की आंध्र प्रदेश और हरियाणा तथा 13-13 लोगों की मौत उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हुई। देश में इस महामारी से अब तक।,73,123 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 58,804 लोगों ने महाराष्ट्र, 13,046 ने कर्नाटक, 12,970 ने तमिलनाडु, 11,540 ने दिल्ली, 10,458 ने पश्चिम बंगाल, 9,376 ने उत्तर प्रदेश, 7,672 ने पंजाब और 7,339 लोगों ने आंध्र प्रदेश में जान गंवाई।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

अमित शाह और मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में ऐतिहासिक समझौते पर हुए हस्ताक्षर

Posted by - December 16, 2024 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ ने सहकारी विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्री…
Ajmer

अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम सलमान गिरफ्तार, नूपुर के सिर पर रखा था इनाम

Posted by - July 6, 2022 0
अजमेर: बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखने वाला खादिम सलमान चिश्ती अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer…