लोकसभा चुनाव 2019

Flashback 2019 : लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी के धमाके से विपक्ष बना बौना

722 0

नई दिल्ली। 17 वीं लोक सभा के चुनाव, देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच 7 चरणों में अयोजित कराये गये। लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित नतीजों में बीजेपी 303 सीटों पर जीत हासिल बादशाह साबित हुई। इसके अलावा भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 353 सीटें जीतीं। कांग्रेस पार्टी ने 52 सीटें जीतीं और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 92 सीटें जीतीं। अन्य दलों और उनके गठबंधन ने 97 सीटें जीतीं।

साल 2018 के अंत में जब तीन राज्यों में विधानसभा में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त

पिछले साल 2018 के अंत में जब तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की वर्षों से चल रही सरकारों का एक झटके में अंत हुआ। तो तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत थी। आलम तो यह था कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2- 2 बार से लगातार सरकारें बीजेपी बना रही थी। लेकिन शिवराज, रमण सिंह और वसुंधरा की हार से ज्यादा यह हार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की थी। बीजेपी के इन द्वय शीर्ष नेताओं के चेहरे पर शिकन स्पष्ट दिखने लगा था।

संयोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट ने बांटे गरीब बच्चों को खिलौने व वस्त्र 

हार के बाद नरेंद्र मोदी के विकल्प बनने की एनडीए में बढ़ी होड़

उसी समय बीजेपी में एक धड़ा जो मोदी-शाह की राजनीतिक शैली से खुश नहीं था उनके चेहरों पर मुस्कान आखिर सरकार के अंतिम दौर में वापस आ ही गई। यहां तक कि पार्टी के अंदर सुगबुगाहट तेज हुई और इस समीकरण पर चर्चा होने लगी कि जब मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन नहीं हो पाएगा। तो विकल्प क्या- क्या होंगे? कुछ नेता जो संघ के काफी करीबी थे। उन्होंने अपने-आप को मोदी सरकार की पॉलिसी से दूरी बनाने लगे। नरेंद्र मोदी की जगह सभी दलों में स्वीकार्य पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने में जुट गए।

मोदी सरकार के वापसी की उम्मीद हो गई क्षीण 

इसके अलावा एनडीए के घटक दलों के नेता भी गुणा-भाग में लग गए। इस उम्मीद को पालने लगे कि शायद उम्र के आखिरी पड़ाव में ही सही पीएम बनने का सपना पूरा हो जाएगा। उधर चंद्रबाबू नायडू को लगा कि मोदी सरकार फिर से वापस नहीं आएगी तो यूपीए में अपनी सीट पक्की करने एनडीए को छोड़ने वाले पहले नेता साबित हुए।

कांग्रेस और राहुल गांधी में लौट आया आत्मविश्वास

बीजेपी नेता नितिन गडकरी हो या चंद्रबाबू नायडू या कोई और, यहां तक कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी आत्मविश्वास से लबरेज हो गई थी कि इस बार नरेंद्र मोदी का तो जाना तय है,लेकिन वही हुआ जो देश की जनता को फिर से मंजूर था। जब 23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव परिणाम आए तो पता नहीं कितने नेता के पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी थी। फिर से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार जबरदस्त तरीके से वापसी की। यह चुनाव परिणाम चौंकाने वाला इसलिये रहा कि बीजेपी को अकेले 303 सीटें आई जो जरूरी बहुमत से ज्यादा था। देश के सभी राजनीतिक पंडित अवाक तो मीडिया भी इस जीत से भौचक था।

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार शपथ लेकर रचा इतिहास

नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर फिर से इतिहास रचा। देश में नरेंद्र मोदी दुबारा ताकतवर नेता बनकर उभरे। अमित शाह चाणक्य बनकर देश में स्थापित हो गए। नरेंद्र मोदी ने बहुत ही भव्य तरीके से फिर से पीएम पद की शपथ ली। मोदी के खास सिपहसालार अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया। नरेंद्र मोदी का जादू सर चढ़कर बोलने लगा। नरेंद्र मोदी के आभा के सामने पूरा विपक्ष बौना का बौना साबित हुआ। यहां तक कि मोदी का कद खुद अपनी पार्टी बीजेपी से बड़ा हो गया।

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी- शाह की जोड़ी रही हिट

अब जबकि तय हो गया कि अगले पांच साल के लिये देश में पीएम नरेंद्र मोदी ही रहेंगे। तो अब तक मोदी सरकार के फैसले पर चर्चा भी जल्द ही आपके सामने प्रस्तुत होंगे, लेकिन साल 2019 देश के इतिहास में कई मायने में दर्ज हो गया है। लगभग 30 साल बाद कोई सरकार ने केंद्र में दुबारा बहुमत लेकर सरकार बनाने में सफलता हासिल की है। देश भगवा के रंग में तब्दील हो गया।

Related Post

करिश्मा के 45वें जन्मदिन पर माधुरी ने खास अंदाज में किया विश

Posted by - June 25, 2019 0
इंटरटेनमेंट डेस्क। आज बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन पर मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित…
amarnath yatra

कोरोना को लेकर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड का बड़ा फैसला, तीर्थ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को अस्थायी रूप से किया निलंबित

Posted by - April 22, 2021 0
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी)  (Shri amarnathji shrine board)…