former mp dhananjay singh

सेंट्रल जेल से रिहा हुए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह

884 0
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 3 सप्ताह पूर्व सेंटर जेल भेजे गए बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्हें गुपचुप तरीके से उनके समर्थक लेकर निकल गए। विदित है कि 5 मार्च को जौनपुर के खुटहन थाने में दर्ज 2017 के पुराने मामले में प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में बेल बांड कैंसिल करा कर बाहुबली धनंजय सिंह नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे थे।
प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में बेल बांड कैंसिल करा कर जेल पहुंचे बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh)  को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पूर्व सांसद की न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली थी जिसका आदेश प्राप्त होने पर उन्हें बुधवार को रिहा कर दिया गया।

बता दें 2017 के एक पुराने मामले में अपनी जमानत रद्द करवा कर पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh)  ने कोर्ट में सरेंडर किया था। यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें नैनी जेल भेजा गया था। बीते 11 मार्च को नैनी जेल में सुरक्षा का खतरा होने पर उन्हें सेंट्रल जेल फतेहगढ़ शिफ्ट किया गया था।

उन्हें 20 दिन सेंट्रल जेल की सलाखों के पीछे रहने के बाद आखिरकार कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया लेकिन धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) की रिहाई पूरी तरह गुपचुप तरीके से हुई। उन्हें लेने कुछ गाड़ियां पहुंची और वह भी सेंट्रल जेल से दूरी पर खड़ी रही। बाद में उन्हें उनके रिहा होते ही उनको लेकर चली गईं. बता दें कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में हुई हत्या के मामले में बाहुबली धनंजय सिंह (Dhananjay Singh)  का नाम आने के बाद लखनऊ लखनऊ पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही थी और 25000 का इनाम भी घोषित किया था।

वहीं, सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पूर्व सांसद (Dhananjay Singh)  की न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली थी जिसका आदेश प्राप्त होने पर उन्हें बुधवार को सुबह रिहा कर दिया गया।

Related Post

CM Yogi participated in the Prakash Parv of Guru Gobind Singh Ji

शहीद पिता के पुत्र और शहीद पुत्रों के पिता हैं गुरु गोबिंद सिंह महाराजः सीएम योगी

Posted by - January 6, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज शहीद पिता के पुत्र हैं और शहीद…
Mahakumbh

महाकुंभ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को नया स्वरूप दे रही है योगी सरकार

Posted by - September 22, 2024 0
प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ-2025 (Mahakumbh) के आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। योगी सरकार की मंशा…