lucknow university

लखनऊ विश्वविद्यालय के सात शिक्षक समेत 85 हुए कोरोना पॉजिटिव, 1030 बने कंटेनमेंट जोन

585 0
लखनऊ। राज्य में वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है। वहीं रिकवरी रेट भी घटा है। गुरुवार सुबह यूपी में 85 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. इसमें सात लविवि के शिक्षक हैं। वहीं, संपर्क में आए स्टाफ में हड़कंप है। फिलहाल, इनके सैम्पल की जांच चल रही है।

राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ रहा है। यूपी के 20 जनपदों में संक्रमण सर्वाधिक है जिसमें लखनऊ टॉप पर है। गुरुवार सुबह यूपी में कुल 85 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई जिसमें सात लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक हैं।

राज्य में एक मार्च से कोरोना ने फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। पहले दिन 24 घंटे में 87 केस मिले। वहीं बाद में रोजाना करीब नौ सौ से 1400 मरीज 24 घण्टे में आने लगे। ऐसे में मरीजों की रिकवरी रेट भी घट गई है। पहले रिकवरी रेट 98.25थी, वहीं अब 96 फीसद के करीब आ गई। ऐसे ही एक मार्च को प्रदेश में जहां एक्टिव केस की संख्या 2,078 थी, वहीं 31 मार्च को चार गुना से ज्यादा 9,848 हो गई है। लिहाजा सरकार ने सभी बंद कोविड अस्पताल खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

बुधवार सुबह कोरोना के 1230 नए केस मिले हैं। गुरुवार को सुबह 80 लोगों में अब तक वायरस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं लखनऊ में प्रकोप सबसे ज्यादा है। यहां 1030 कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। अप्रैल में मरीजों की संख्या बढ़ने के असार हैं। ऐसे में आज यानी 1 अप्रैल से 45 पार सभी का वैक्सीनेशन 10 बजे से शुरू हो जाएगा।

केजीएमयू में बिना मास्क 200 रुपये जुर्माना

केजीएमयू में संक्रमण रोकने के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें कैम्पस में मास्क न लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। मास्क स्टाफ, मरीज, तीमारदार सभी के लिए अनिवार्य है।

Related Post

River

शराब पार्टी करने वाले पढ़े खबर, नदी में दोस्त को डूबता देख भाग निकले साथी

Posted by - July 6, 2022 0
लखनऊ: लखनऊ के विकासनगर में रहने वाले आदित्य और रज्जी अपने दोस्तों के साथ बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रिका देवी…

सीएम योगी ने दिखाए सख्त तेवर, दागी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के दिये निर्देश

Posted by - September 30, 2021 0
लखनऊ। गोरखपुर में एक प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मियों के नामजद होने के बाद से अपराधी…