lohri

लोहड़ी पर जरूर करें ये काम, मिलेगी सुख-समृद्धि

177 0

13 जनवरी को यानी आज लोहड़ी (Lohri) का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. लोहड़ी का त्‍योहार एक-दूसरे से मिलने-मिलाने और खुशियां बांटने का त्‍योहार है. इस दिन पंजाब और हरियाणा में विशेष उत्सव का दृश्य दिखाई देता है.

किसान अपने नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में लोहड़ी मनाते हैं. लोहड़ी पर अग्नि व महादेवी की पूजा का विधान है. वहीं सुख-समृद्धि पाने के लिए इस दिन कुछ विशेष उपाय भी बताए गए हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में.

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि लोहड़ी के दिन को पौष माह का अंत और माघ के महीने की शुरुआत मानी जाती है. लोहड़ी पर अग्नि व महादेवी के पूजन से दुर्भाग्य दूर होता है, पारिवारिक क्लेश समाप्त होता है तथा सौभाग्य प्राप्त होता है.

लोहड़ी पर जरूर करें ये 5 काम

1- सुख-समृद्धि पाने के लिए महादेवी पर रेवड़ियां चढ़ाएं, बाद में इन्हें गरीब कन्याओं में बांट दें.

2- गरीबों को गुड़ और तिल का दान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

3- लोहड़ी पर काली गाय को उड़द और चावल खिलाने से पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है.

4- इस दिन लाल कपड़े में गेहूं बांधकर किसी ब्राह्मण को दान करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

5- इस दिन तिल से हवन करना, तिल ग्रहण करना और दान करना हर तरह से शुभता लेकर आता है.

लोहड़ी पर इस विधि से करें पूजा

1- घर की पश्चिम दिशा में पश्चिममुखी होकर काले कपड़े पर महादेवी का चित्र स्थापित कर पूजन करें.

2- सरसों के तेल का दीपक जलाएं, लोहबान से धूप करें, सिंदूर चढ़ाएं, बेलपत्र चढ़ाएं, रेवड़ियों का भोग लगाएं.

3- सूखे नारियल के गोले में कपूर डालकर अग्नि प्रज्वलित कर रेवड़ियां, मूंगफली व मक्का अग्नि में डालें.

4- इसके बाद सात बार अग्नि की परिक्रमा करें.

5- लोहड़ी पूजा के साथ इस मंत्र का जाप करें: पूजन मंत्र: ॐ सती शाम्भवी शिवप्रिये स्वाहा॥

Related Post

Anit shah

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे अमित शाह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Posted by - April 5, 2021 0
जगदलपुर। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah)  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच चुके हैं। शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…
टॉयलेट

World toilet day: टॉयलेट इस्तेमाल करने के दौरान जरूर करें ये काम, सिंगापुर में हैं कानूनी जुर्म

Posted by - November 18, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क। आज के समय में तो हर घर में टॉयलेट का इस्तेमाल होता हैं। मगर टॉयलेट को इस्तेमाल करने…