DMK नेता केएन ने बिहारियों को बताया कम अक्ल का, बोले- ये तमिलों की नौकरी छीन रहे

721 0

तमिलनाडु के नगर प्रशासन मंत्री और डीएमके नेता केएन नेहरू ने बिहार के लोगों पर नस्लीय टिप्पणी की है। मंत्री ने बिहार के लोगों को तमिलों से कम होशियार बताते हुए आरोप लगाया कि बिहारी तमिलनाडु आकर स्थानीय लोगों की नौकरियां छीन रहे। केएन नेहरू ने कहा कि बिहार और उत्तर भारत के लोग बिना तमिल और अंग्रेजी जाने स्थानीय बैंकों और अन्य स्थानों पर काम कर रहे हैं।

उन्होंने अपने भाषण के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा, जब वे रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे में निचले स्तर के पदों पर बिहारियों को भर दिया था। उन्होंने कहा- रेलवे में सबसे ज्यादा गेटकीपर बिहार के हैं। यह सब लालू प्रसाद यादव की वजह से है।

ममता ने जावेद अख्तर से किया तृणमूल के स्लोगन “खेला होबे’ पर गाना लिखने का अनुरोध

तामिलनाडू के त्रिची स्थित द्रमुक ऑफिस में 23 जुलाई को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम कार्यालय में रोजगार शिविर आयोजित किया गया। सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में 25 जुलाई को रोजगार शिविर में बोलते हुए नेहरू ने विवादित टिप्पणी की। अपने भाषण में केएन नेहरू ने कहा कि बिहारी और अन्य उत्तर भारतीय लोग तमिलों से नौकरी छीन रहे हैं और तमिल या अंग्रेजी भाषा जाने बिना ही बैंको और अन्य जगहों पर काम कर रहे हैं। द्रमुक नेता ने आगे कहा कि बिहारी तमिलों से कम बुध्दिमान हैं।

Related Post

P Chidambaram

टीकों की अलग-अलग कीमत को नकारे राज्य, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने वैक्सीनेशन नीति पर उठाया सवाल

Posted by - April 23, 2021 0
ऩई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए…
CM Yogi reviewed the preparations for the Garhmukteshwar fairs.

गढ़मुक्तेश्वर और तिगरी मेले की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा

Posted by - October 26, 2025 0
लखनऊ/गढ़मुक्तेश्वर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा मेले…