लॉकडाउन का स्वागत

21 दिन के लॉकडाउन का दिलीप कुमार व अमिताभ ने किया स्वागत

941 0

मुंबई। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देख मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। कोरोना को हराने के लिए ये फैसला लेना काफी महत्वपूर्ण था। बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 21 दिन के लॉकडाउन का स्वागत किया है। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। दिलीप कुमार ने भी लॉकडाउन पर रिएक्ट किया है।

दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी

दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी। मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें। कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। भगवान आप सभी का भला करें।

अमिताभ ने लोगों से घर में सुरक्षित रहने की भी अपील की

अमिताभ ने भी सरकार के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ अमिताभ ने लोगों से घर में सुरक्षित रहने की भी अपील की है।

अमिताभ ने अपनी फोटो के साथ एक ट्वीट किया है। अमिताभ ने लिखा कि हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम। ये बंदिश जो लगी है, जीवदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी।

कोरोना  की लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने से

इसके बाद अ​मिताभ बच्चन ने दूसरा ट्विट किया है। जिसमें लिखा है कि समझ गया दिल ये भी अब तो समझाने से ,लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने से ,मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें ,मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने से ,घर में हो तुम इसे क़ैद न समझो मेरे यार , कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से।

बता दें कि क्वारनटीन में अमिताभ बच्चन अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने बीते सोमवार को अपनी वर्कआउट करते हुए तस्वीर शेयर की थी।

Related Post

जॉन सिंगलटन

ऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन का निधन, शोक में डूबा हॉलीवुड

Posted by - April 30, 2019 0
एंटरटेनमेंट डेस्क।ऑस्कर नामांकित निर्देशक जॉन सिंगलटन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनका 51 साल की उम्र में निधन…
wife and daughter defense Mahesh Bhatt

महेश भट्ट के बचाव में उतरी पत्नी और बेटी, रिया चक्रवर्ती की चैट पर दिया यह रिएक्शन

Posted by - August 23, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। वहीं इस बीच…