माधुरी दीक्षित

ओटीटी के बढ़ते चलन के बावजूद बरकरार रहेगा सिनेमा हॉल का जादू : माधुरी दीक्षित

925 0

मुंबई। बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म के बढ़ते चलन के बावजूद सिनेमा हॉल के जादू के बरकरार रहने की उम्मीद जतायी है।

माधुरी ने कहा कि डिजिटल पर मौजूद कंटेट के पास ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने की ताकत है और ये बहुत अच्छी बात है

कोरोना वायरस के फैलने से न केवल सब घरों में कैद हो गए हैं, बल्कि कई तरह की डिजिटल राहें भी खुली हैं। माधुरी दीक्षित भी मानती हैं कि डिजिटल स्पेस में काफी संभावनाएं हैं और इसकी पहुंच बहुत दूर तक है। माधुरी ने कहा कि डिजिटल पर मौजूद कंटेट के पास ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने की ताकत है और ये बहुत अच्छी बात है।

सिनेमा और थिएटर बिजनेस में लॉकडाउन के बाद दिखेगा बड़ा बदलाव : कंगना रनौत

थियेटर में जाकर फिल्म देखने का अनुभव जहां आप सबके साथ मिलकर फिल्म देखते हैं, वो अलग ही तरह का होता है अहसास 

लॉकडाउन के कारण, कई फिल्मकार अपनी फिल्मों को सीधे डिजिटल रिलीज करना पसंद कर रहे हैं और इसी के साथ अब ये बहस भी तेज हो रही है कि क्या आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से थियेटर की जगह ले लेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर माधुरी ने कहा कि थियेटर में जाकर फिल्म देखने का मजा कभी खत्म नहीं होगा। मुझे लगता है कि कुछ चीजें बदलेंगी लेकिन कुछ चीजें वैसी ही रहेंगी जैसे कि थियेटर में जाकर फिल्म देखने का अनुभव जहां आप सबके साथ मिलकर फिल्म देखते हैं। साथ हंसते हैं, चिल्लाते हैं। वो अलग ही तरह का अहसास होता है।

जब आप कोई चीज किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते हैं, तो आप तुरंत ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच जाते हैं

माधुरी ने कहा कि खासतौर पर बड़े पर्दे के लिए फिल्में हमेशा बनाई जाएंगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म उन फिल्मों के लिए अच्छे हैं, जो अपने आप में जुदा हैं, जो अपने अंदाज और अपनी लय में कहानी बयां करती हैं। जब आप कोई चीज किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते हैं, तो आप तुरंत ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच जाते हैं। इसलिए आप अपने हिसाब से जैसी फिल्म बनाना चाहें बना सकते हैं। जिस भाषा में चाहें बना सकते हैं और उसे दुनियाभर में फैला सकते हैं।

Related Post

23 thousand people disliked 'Ishq Kamal' song

 ‘सड़क 2’ का गाना ‘इश्क कमाल’ हुआ रिलीज़, अब तक 23 हजार लोगों ने किया डिसलाइक

Posted by - August 19, 2020 0
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से इंटरनेट पर बॉलीवुड के बारे में छिड़ी इनसाइडर-आउटसाइडर डिबेट में लोग…

कंगना के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

Posted by - July 14, 2021 0
कंगना रनौत के प्रोडक्शन में बन रही फ़िल्म टीकू वेड्स शेरू के साथ अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का नाम जुड़ गया…
सुरेखा सीकरी

अस्पताल में भर्ती सुरेखा सीकरी को मिली नेशनल अवॉर्ड की सूचना, टीम को कहा शुक्रिया

Posted by - August 14, 2019 0
मुम्बई। फिल्म ‘बधाई हो’ के लिए सुरेखा सीकरी को इस साल का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। यह…