दिल्ली मे बंदूक के दम पर लूट की वारदात को दिया अंजाम

490 0

राजधानी दिल्ली के खेरा खुर्द इलाके में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर एक हार्डवेयर की दुकान को लूट लिया. यही नहीं, इस दौरन वह दुकान में कम पैसे होने की वजह से नाराज भी दिखाई दिए। वीडियो के मुताबिक, बदमाशों ने दुकान में फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी। इसके बाद वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। यह घटना शनिवार की है। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दिल्‍ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो में दिख रहा है कि शॉप के कैश काउंटर पर जब कैशियर मोबाइल पर बात कर रहा है, तभी अचानक से लुटेरे घुस आते हैं। ये बदमाश आते ही बुजुर्ग दुकानदार से पहले मारपीट करते हैं, जो कैशकाउंटर से खड़ा था। रिवॉल्‍वर लहराते हुए लुटेरे धमकियां दे रहे हैं। वीडियो में बुजुर्ग दुकानदार बदमाशों से कुछ कहते हुए नजर आ रहा है। एक बदमाश कैश काउंटर के सामने खड़े युवक के सिर पर रिवाल्‍वर मारकर उसे वहां से भगाता है।

सुसाइड अटैक: पाकिस्तान में तीन जवानों की मौत, 20 घायल

हेल्‍मेट पहने हुए दूसरा बदमाश कैश काउंटर में पैसा तलाशता है तो शायद उसे नहीं मिलता तो वह रिवॉल्‍वर लेकर कैशियर को दोबारा लाता है और उससे नकदी की तलाशी करवाता है। इसके बाद दूसरा बदमाश सामने से धमकाता है और नकदी लेकर लुटेरे बड़े आराम से निकल जाते हैं। वहीं, कैश निकाल रहे बदमाश ने गालियां देते हुए दुकान मालिक को बुलाया और कहा कि पैसे निकाल कर दे, वरना गोली मार दूंगा। दुकान मालिक ने कहा कि पैसे हैं ही नहीं, अगर गोली मारनी है तो मार दो. इसके बाद उसने कैश रैक खोलकर दिखा दी, जिसमें कुछ रुपये थे, वो बदमाश ने निकाल लिए। इसके बाद वह कुछ अन्‍य सामान लेकर दुकान में मौजूद सभी लोगों को धमकाते हुए फरार हो गए।

Related Post

Athar Parvez

अतहर परवेज संग रिटायर SI गिरफ्तार, मार्शल आर्ट के नाम पर देते थे आतंकी ट्रेनिंग

Posted by - July 14, 2022 0
पटना: बिहार में पटना पुलिस ने कार्रवाई करके बड़ी सफलता हासिल की है। बीते बुधवार को फुलवारी शरीफ से आतंकी…
SURABHI NARSHIMHA

पूर्व पीएम नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि वनदेवी ने भाजपा के उम्मीदवार को हराया

Posted by - March 20, 2021 0
हैदराबाद। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी  और टीआरएस उम्मीदवार सुरभि वनदेवी (Surabhi Vani Devi) ने स्नातक एमएलसी निर्वाचन…