उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। पीएम का संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी यही हाल है, लोगों के घुटने तक पानी आ चुका है। ऐसी ही एक तस्वीर साझा कर पीएम नरेंद्र मोदी पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा। उन्होंने लिखा, “दिल्ली की बड़ी चिंता है कुछ लोगों को, इधर प्रधानमंत्री जी का क्योटो बहा जा रहा है।”
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1420622454905479171?s=20
बता दें कि पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी का विकास जापान के क्योटो के तर्ज करने का ऐलान किया था।इससे पहले सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि उनके ट्वीट पर कहीं से भी मुकदमा दर्ज करने की स्थिति नहीं बनती है। ट्वीट में जिन शवों के फोटो लगाए गए हैं, वे प्रतीकात्मक हैं। आरोप लगाया कि एक ही मामले में उन पर प्रदेश में दो जगह मुकदमे दर्ज किए गए। जबकि किसी एक अपराध के लिए एक व्यक्ति पर एक जगह ही मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
केंद्र ने राहुल को पप्पू बनाने में खूब पैसे खर्चे पर वो बने हमारी आवाज़
उन्होंने दावा किया कि उनके ट्वीट से कहीं से भी भय का माहौल नहीं बना है। यह उन्हें परेशान करने की साजिश है।गंगा घाटों पर 67 शव बहाने और उसे जेसीबी मशीन से दबा देने के संबंध में ट्वीट करने के मामले में 12 मई को बलिया कोतवाली में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में उन्होंने यह बयान दर्ज कराया। इसके बाद कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार सबको है। सरकार मुझे जानबूझकर परेशान कर रही है। यह सरकार एनकाउंटर करने वाली और गाड़ी पलटने वाली है। कोरोना संक्रमण काल में उनका बयान वर्चुअल माध्यम से लखनऊ से ही लिया जा सकता था, लेकिन उन्हें जान बूझकर यहां बुलाया गया।

