दीपिका पादुकोण

दीपिका ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिले धोखे और डिप्रेशन की बताई पूरी सच्चाई

1044 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। हर किसी को अपनी लाइफ में एक न एक बार जरूर प्यार होता है। लेकिन अगर यही प्यार आपको धोखा दे तो आप पर क्या गुजरती है ये सिर्फ वही जान सकता है जिसने कभी किसी से प्यार किया होगा। इस धोखे अधिकतर लोग डिप्रेशन में भी चले जाते है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ भी हुआ है। जिसे उन्होने एक इंटरव्यू के दौरान खुल कर बताया।

दीपिका ने साल 2017 में रणवीर सिंह से शादी की थी। लेकिन उससे पहले वो रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं। रणबीर के साथ रिश्ते में उन्हें धोखा मिला जिससे वो डिप्रेशन में चली गई थीं। दीपिका कई बार अपने साथ हुए धोखे और डिप्रेशन पर बोल चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने रणबीर का नाम लिए बिना अपने साथ हुए धोखे की पूरी सच्चाई बताई।

एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उसने पहले धोखा दिया और फिर माफी मांगने लगा। तब मैंने उसे माफ कर दिया था। लेकिन अफसोस होता है ये सोचकर कि उसे दूसरा मौका क्यों दिया। दीपिका ने बताया, ‘मेरे लिए सेक्स का मतलब सिर्फ फिजिकल होना नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स भी जुड़ते हैं। मैं जब भी किसी रिश्ते में रही, मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया।’

जयदेव उनादकट की कप्तानी में सौराष्ट्र पहली बार रणजी चैंपियन बना

‘मैं उसे धोखा दूंगी या चीट करूंगी तो मैं रिश्ते में ही क्यों रहूंगी? इससे अच्छा है कि मैं सिंगल रहूं और मस्ती करूं। लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होता, इसलिए मुझे पहले काफी दुख झेलना पड़ा। मैं इतनी बेवकूफ थी कि मैंने उसे दूसरा मौका दिया, जबकि मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था। बाद में उसने मुझसे भीख मांगी थी और मिन्नतें की थीं, तो मैंने उसे माफ कर दिया लेकिन ये मेरी बवकूफी थी।’

‘मुझे उन सब चीजों से बाहर आने में काफी वक्त लगा। लेकिन अब जब मैं उन सब चीजों से बाहर आ गई हूं तो कोई भी मुझे इस वक्त में वापस नहीं ले जा सकता। उसने जब मुझे पहली बार धोखा दिया था तब मुझे लगा कि इस रिलेशनशिप में या फिर मुझमें कोई दिक्कत होगी। लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत ही हो तो वो यही करता है।’

‘मैंने अपने रिलेशनशिप में बहुत कुछ दिया, लेकिन मुझे वापस कुछ नहीं मिला। धोखा किसी भी रिश्ते का ब्रेकर होता है। जब रिलेशनशिप में धोखा आ जाता है तो इज्जत चली जाती है, यकीन चला जाता है, क्योंकि ये आपके रिश्ते के पिलर होते हैं जिन्हें आप नहीं तोड़ सकते’।

Related Post

दिल्ली विधानसभा चुनाव

संजय सिंह बोले- दिल्ली ने बता दिया उनका बेटा आतंकवादी नहीं, कट्टर देशभक्त

Posted by - February 11, 2020 0
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। इसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा…

साउंड ऑफ वॉटर, की कहानी हमारे जीवन में आने वाली पानी की समस्या को दर्शाती है- श्रवण कुमार राठौर

Posted by - December 16, 2019 0
फिल्ममेकर श्रवण कुमार राठौर का कहना हैं कि उनकी अवॉर्ड विनिंग फिल्म, साउंड ऑफ वॉटर, सिर्फ एक कहानी ही नहीं…

साउथ एक्टर विजय के कार टैक्स का विरोध करने पर HC ने लगाया 1 लाख का जुर्माना

Posted by - July 15, 2021 0
जोसेफ विजय चंद्रशेखर, जिन्हें विजय के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय अभिनेता, नर्तक, पार्श्व गायक और परोपकारी व्यक्ति…