DBRAU

DBRAU: आगरा कॉलेज में फिर लीक हुआ एग्जाम पेपर

660 0

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (DBRAU) से जुड़े सबसे पुराने महावद्यिालय आगरा कालेज में शनिवार को फिर प्रश्नपत्र लीक (Paper Leak) हो गया।

आगरा कॉलेज के प्राचार्य डा अनुराग शुक्ला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक छात्रा के मोबाइल फोन में रसायन विज्ञान का बीएससी द्वितीय वर्ष का पेपर मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तृतीय पाली में बीएससी द्वितीय वर्ष रसायन शास्त्र की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले छात्रों के मोबाइल फोन पर पेपर आ गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा पकड़े गए पांच छात्र-छात्राओं ने इस बात का खुलासा किया है।

गौरतलब है कि विगत 11 मई को भी आगरा कॉलेज के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने द्वितीय पाली शुरू होने से पहले कई छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन में गणित व जंतु विज्ञान का पेपर पकड़ा था। वे बाहर बैठ कर पेपर सॉल्व कर रहे थे।

रेलवे ने जारी की NTPC लेवल-2,3 और 5 की परीक्षा तिथि

विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों पेपरों को निरस्त कर दिया था। आगरा कॉलेज में शनिवार को तृतीय पाली में कक्ष संख्या 94 में एक छात्रा ने प्रश्न पत्र हल करने के बाद उसे फेंक दिया। शिक्षकों को उस पर शक हुआ, उन्होंने उसकी ओएमआर देखी तो सभी प्रश्नों के उत्तर सही थे। छात्रा घर से एक चिट लेकर आई थी, जिस पर प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि चार छात्राओं और एक छात्र के पास एक घंटे पहले प्रश्नपत्र पहुंच गया था। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शुक्ला ने बताया, “आज एक छात्रा के मोबाइल पर केमिस्ट्री का पेपर मिला। पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई। पेपर दोपहर 2:12 बजे उसके मोबाइल फोन पर आ गया था। कल रात में भी मोबाइल फोन पर कुछ सन्देश आए हैं लेकिन वह डिलीट किए गए हैं। आशंका है कल रात में ही पेपर आ गया हो।”

भारतीय सेना में इन पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें आवेदन

Related Post

Yogi

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 100 वर्षों में सबसे पहले परीक्षाफल घोषित करने का बनाया कीर्तिमान

Posted by - April 25, 2023 0
लखनऊ। रिकॉर्ड समय में नकलविहीन परीक्षा कराने के बाद योगी सरकार (Yogi Government) ने एक और बड़ा कीर्तिमान कायम करते…
Kerala

केरल में छात्रों के साथ बड़ा खेल, प्रश्न पत्र के बजाय बाट दी उत्तर कुंजी

Posted by - April 27, 2022 0
तिरुवनन्तपुरम: केरल विश्वविद्यालय (Kerala University) में फरवरी में बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स (BSc Electronics) के चौथे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा बिना…