नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेत्री हिलेरी डफ अपने बेटे लुका के जीवन में अपनी नवजात बेटी को शामिल कर अपराधबोध महसूस कर रही है। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, डफ और मैथ्यू कोमा की बेटी बैंक्स का जन्म साल 2018 में हुआ। अभिनेत्री ने बताया कि परिवार में नए सदस्य के शामिल होने से उनके सात साल के बेटे लुका को घुलने-मिलने में थोड़ी मुश्किल हुई। लुका अभिनेत्री और उनके पूर्व पति माइक कॉमरी का बेटा है।
https://www.instagram.com/p/B71TNs0pe7K/?utm_source=ig_web_copy_link
डफ ने यूएस वीकली से कहा कि अपराधबोध यह था कि मैं उसे ऐसी दुनिया में लेकर आई जो काफी बड़ी थी। बात सिर्फ इतनी है कि लंबे समय तक हम और सिर्फ वह (लुका) साथ थे। ऐसे में बेटी का आना उसके लिए ऐसा था कि ‘क्यों .. आप ऐसा क्यों करोगी? मुझे सच में जैसा चल रहा है, वही पसंद है। हालांकि यह क्रूरता नहीं थी, लेकिन यह बहुत दुखद था। मैं बस यह सोच रही थी कि ‘मैं इसे कैसे पलट सकती हूं? लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है?
अभिनेत्री ने बताया कि हालांकि बैंक्स के जन्म के बाद उनके बेटे ने तालमेल बिठा ही लिया। अभिनेत्री ने कहा कि यह सबसे बेहतर है। वह जानता है कि उसे उसकी बहन की रक्षा करनी है। यह वास्तव में प्यारा है जिस तरह से वह उसका ध्यान रखता है।

