बेंगलुरु: गडग जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है कि जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे। यहां के मेनसागी गांव में एक दलित व्यक्ति (Dalit youth) को च्च जाति समूह के सदस्यों ने गाय का गोबर खाने के लिए मजबूर कर दिया। मेनासागी बस स्टॉप के सामने 26 वर्षीय युवक खड़ा था जब कुछ लोग पहुंचे और उसकी जाति पूछ कर अपमान करना शुरू कर दिया, इसके झगड़ा शुरू कर दिया। जिले के रॉन थाने के इलाके में हुई इस घटना पर पुलिस ने बताया कि शख्स (Dalit youth) ने गाय का गोबर खाने के लिए कुछ लोग जबरदस्ती कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत प्रभावशाली लिंगायत समुदाय के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।आरोपियों ने दलित व्यक्ति के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई है। घटना बीते 17 जून को हुई थी और 18 जून को रिपोर्ट दी गई।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
