'साइकिल गर्ल' ज्योति

‘साइकिल गर्ल’ ज्योति ने फिर दोबारा किया बड़ा काम, गरीब बुआ की कराई शादी

1628 0

 

पटना। लॉकडाउन के दौरान बीमार पिता को साइकिल के कैरियर पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा लाने वाली साइकिल गर्ल ज्योति चर्चा में आई थी। इसके बाद आज ज्योति एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वाला काम किया है।

ज्योति ने विभिन्न संस्थाओं से पुरस्कार के तौर पर मिली राशि से अपनी गरीब बुआ कविता की शादी कराई

बता दें कि इस बार ज्योति ने विभिन्न संस्थाओं से पुरस्कार के तौर पर मिली राशि से अपनी गरीब बुआ कविता की शादी कराई है। कविता की शादी समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के नाथुद्वार गांव के शिबू पासवान के बेटे अरविंद पासवान के साथ श्यामा मंदिर में हुई।

बॉलीवुड ऐसे भी लोग हैं जो गंदी पॉलिटिक्स करते हैं : रवीना टंडन

बुआ की शादी के लिए ज्योति ने पुरस्कार के तौर पर मिली राशि में से 50 हजार रुपये खर्च किए

अपनी बुआ की शादी के लिए ज्योति ने पुरस्कार के तौर पर मिली राशि में से 50 हजार रुपये खर्च किए है। ज्योति ने अपनी गरीब चचेरी बुआ की शादी करवाकर न केवल लोगों का दिल जीता बल्कि एक सकारात्मक संदेश भी दिया है। जानकारी के अनुसार ज्योति के दादा दो भाई थे। दोनों ही दादा कारी पासवान और शिवनंदन पासवान का निधन हाे चुका है।

ज्योति ने अपनी चचेरी दादी की हालत को देखते हुए उनकी बेटी कविता कुमारी की शादी करवाने का फैसला लिया

बता दें कि ज्योति की चचेरी दादी विधवा लीला देवी लकवाग्रस्त हैं। ज्योति ने अपनी चचेरी दादी की हालत को देखते हुए उनकी बेटी कविता कुमारी की शादी करवाने का फैसला लिया। उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई। इस मामले पर ज्योति के पिता मोहन पासवान ने बताया कि ज्योति ने कविता की शादी कराने का सुझाव दिया।

ज्योति के पिता मोहन पासवान ने कहा कि इसमें सब कुछ ज्योति का है और उन्हें अपनी बेटी पर नाज है

ज्योति ने अपने पिता से कहा कि कल तक हमारे पास कुछ नहीं था, लेकिन आज जो कुछ भी है। उससे एक गरीब की बेटी की शादी करवा देनी चाहिए। ज्योति के पिता ने स्वीकारा कि ज्योति के पैसे से रिश्ते में उसकी बहन कविता की शादी हो पाई है। उन्होंने कहा कि इसमें सब कुछ ज्योति का है और उन्हें अपनी बेटी पर नाज है।

Related Post

पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस

Posted by - February 28, 2021 0
आय से अधिक सम्पत्ति की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) शीघ्र ही समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय को बयान दर्ज कराने के लिए शीघ्र ही नोटिस भेजा जाएगा। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों की खुली जांच शुरू कर दी है। गोपनीय जांच में शिकायतें प्रथमदृष्ट्या सही पाए जाने के बाद खुली जांच के आदेश दिए गए हैं।   फतेहपुर : स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे प्रेमदत्त तिवारी का निधन बिजलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय से आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उनको नोटिस भेजा जाएगा। मनोज पांडेय पर अपने क्षेत्र के दलित परिवार की जमीन अवैध ढंग से हथियाने का भी आरोप है। शिकायतें मिलने पर सरकार ने विजिलेंस के माध्यम से पहले गोपनीय जांच कराई। जांच में आरोप प्रथमदृष्ट्या सही पाए गए। जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया। विजिलेंस अब शिकायतों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के साथ ही मनोज पांडेय से पूछताछ भी करेगी। खुली जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। जांच के शिकंजे में फंसने वाले वह तीसरे पूर्व मंत्री हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे मो. आजम खां के विरुद्ध एसआईटी व गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध विजिलेंस जांच की जांच चल रही है। एसआईटी जल निगम भर्ती घोटाले में मो. आजम खां को दोषी ठहरा चुकी है। गायत्री प्रजापति के विरुद्ध तो आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है
CM Dhami

सीएम धामी ने किया गंगा पूजन, अयोध्या के लिए गंगाजल कलश यात्रा को किया रवाना

Posted by - January 15, 2024 0
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सोमवार को मकर संक्रान्ति के अवसर पर, आगामी 22 जनवरी,2024 को अयोध्या…

J&K के पंपोर में सेना का एक्शन, लश्कर कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को घेरा, एक आतंकी ढेर

Posted by - October 16, 2021 0
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलवामा में एक बार फिर…