Covid-19

Covid-19 के मामलो में बढ़ोतरी, 24 घंटे में 16 हजार से अधिक मामले

401 0

नई दिल्ली: देश में फिर से Covid-19 का संक्रमण हफ्ते-दर-हफ्ते बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 935 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 51 मरीजों की कोविड से मौत भी हुई है। डराने वाली बात ये है कि 161 दिन बाद संक्रमण दर 6% के पार चली गई है। बीते 7 दिनों में Covid-19 के मामलो और मौतों में संख्या बढ़ी है। इस हफ्ते सवा लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 300 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, अगर पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा रहता है, तो माना जाता है कि संक्रमण बेकाबू है। कई दिनों से नए मरीजों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा है, जिससे एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अभी देश में 1.44 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. 24 घंटे में 815 एक्टिव केस बढ़ गए हैं।

देश में वीकली केस में 6 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, मौतों की संख्या में 32 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, 11 से 17 जुलाई के बीच 1.28 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 306 मरीजों की मौत हुई है। जबकि, इससे पहले के हफ्ते यानी 4 से 11 जुलाई के बीच 1.20 लाख मामले सामने आए थे और 231 मरीजों की मौत हुई थी।

पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास में सपरिवार साथ मनाया हरेला पर्व

देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं। वहीं, 8 राज्य ऐसे भी हैं, जहां मामलों में कमी आ रही है। 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 2659, केरल में 2604, तमिलनाडु में 2316, महाराष्ट्र में 2186 और कर्नाटक में 944 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 498 और उत्तर प्रदेश में 359 केस मिले हैं।

200 करोड़ डोज का आंकड़ा पार होने पर सीएम ने पीएम को दी बधाई

Related Post

Mahant Nritya Gopal Das

महंत नृत्य गोपाल दास मेंदांता हॉस्पिटल से 7 सितंबर को होंगे डिस्चार्ज

Posted by - September 6, 2020 0
गुरुग्राम। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को मेंदांता हॉस्पिटल से 7 सितंबर को डिस्चार्ज…
World Thalassemia Day

World Thalassemia Day: थैलेसीमिया के मरीज अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें, इनसे करें परहेज

Posted by - May 8, 2022 0
हर साल थैलेसीमिया (Thalassemia) बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 8 मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस (World…