कोरोना की तीसरी लहर, बढ़े मामले !

494 0

देश में कोरोना के आंकड़े तीसरी लहर शुरू होने का संकेत दे रहे हैं। बीते 10 दिन में से 9 दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। 23 अगस्त को यह 1.3% था, तो 2 सितंबर को 2.7% हो गया। इसे आसान शब्दों में जानें तो, 23 अगस्त को 300 जांच करने पर 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी, तो अब 300 में से 8 संक्रमित मिल रहे हैं।

सीम पुष्कर सिंह धामी का राज्य को तोहफा, 8 नए कॉलेज तथा 7 का होगा उच्चीकरण

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जो अपडेट दिया है, उसके मुताबिक इस दौरान 45 हजार से अधिक नए मामले निकले हैं। केंद्र व राज्य सरकारों के साथ आम आदमी के लिए भी ये चिंता बढ़ाने वाली जानकारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 45,352 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो वह भी संतोषजनक हैं। फिलहाल 100 में करीब 97 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 34,791 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

Related Post

आगरा में कोविड-19 से निपटने के लिए कार्यों की समीक्षा

नगर विकास मंत्री ने आगरा में कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

Posted by - May 3, 2020 0
लखनऊ। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने आगरा नगर में किये…