टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित हो

कोरोना वायरस का प्रकोप : अमेरिका ने कहा-टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित हो

693 0

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अमेरिकी ओलम्पिक समिति ने मांग की है कि इस साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक को स्थगित किया जाए। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना है, जबकि टोक्यो पैरालम्पिक का आयोजन 25 अगस्त 6 सितंबर तक होना है।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी संकेत दिया है कि इन खेलों को  किया जा सकता है स्थगित

कनाडा और ऑस्ट्रेलिया टोक्यो ओलम्पिक से हटने का फैसला कर चुके हैं जबकि कई अन्य देशों और खेल संगठनों ने ओलम्पिक को स्थगित किये जाने की मांग की है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि वह अगले चार सप्ताह में ओलम्पिक को स्थगित किये जाने के बारे में कोई फैसला करेगा, जबकि मेजबान देश जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने भी संकेत दिया है कि इन खेलों को स्थगित किया जा सकता है।

कोरोना वायरस से जंग में मीडिया की अहम भूमिका : पीएम मोदी

अमेरिकी ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने 4000 से अधिक एथलीटों को सर्वेक्षण

अमेरिकी ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने 2000 अमेरिकी एथलीटों का सर्वेक्षण करने के बाद यह मांग की है। अमेरिकी ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने 4000 से अधिक एथलीटों को सर्वेक्षण भेजा था कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए टोक्यो ओलम्पिक को लेकर उनका क्या विचार है। इस पर उन्हें 1780 एथलीटों से जवाब मिला।

ओलम्पिक समिति और पैरालम्पिक समिति ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें काफी एथलीटों के जवाब मिले और हमें पता चला कि हमारे एथलीट किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। फिलहाल ऐसा कोई समाधान नहीं है जो इन इस सब चुनौतियों का कोई हल नहीं निकल सके। यह निष्कर्ष भी है कि गर्मियां बढ़ने के साथ ये परेशानियां समाप्त हो जाएंगी, लेकिन ट्रेनिंग को लेकर माहौल, डोपिंग नियंत्रण और क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर काफी परेशानियां चल रही हैं जिससे ओलम्पिक की तैयारी सही ढंग से नहीं हो सकती।

कोरोना संक्रमण पर अगले कुछ हफ्ते अहम, सरकार की है पैनी नज़र : हर्षवर्धन

दोनों समितियों ने कहा कि हमारा यही निष्कर्ष है कि फिलहाल इन खेलों को स्थगित कराना ही सही फैसला होगा। हम आईओसी से यही कहना चाहेंगे कि खेलों को बिलकुल सुरक्षित वातावरण में कराने के लिए सभी हरसंभव कदम उठाये जाएं।

विश्व में अब तक 185 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है

विश्व में अब तक 185 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 16,462 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3,75,643 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

Related Post

Reliance company

रिलायंस कंपनी पेट्रोलियम के साथ अब हेल्थ केयर सेक्टर में भी बढ़ा रही कदम

Posted by - August 19, 2020 0
रिलायंस कंपनी भारत की श्रेष्ठ कम्पनियों में से एक है। आज रिलायंस कंपनी ने हर सेक्टर में अपने हाथ मजबूत…
benefits pregnant women can have by eating ginger

जानिए अदरक खाने से प्रेगनेंट महिला को हो सकते है क्या फायदे

Posted by - August 22, 2020 0
गर्भावस्‍था के दौरान महिलाओं को अपने स्‍वास्‍थ्‍य का बहुत ध्‍यान रखना पड़ता है क्‍योंकि इस समय जरा सी भी लापरवाही…
Maharastra

महाराष्ट्र में कोरोना से जान गंवाने वाले 8 लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार

Posted by - April 7, 2021 0
औरंगाबाद।  महाराष्ट्र के बीड जिले में कोविड-19 (covid 19) से जान गंवाने वाले आठ लोगों का अंतिम संस्कार एक ही…