कोरोना

कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2400 पार, 53 लोगों की मौत

865 0

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2400 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 181 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 328 लोग संक्रमित हुए हैं ।

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 141 मामले आए हैं इसमें से 129 मामले तब्लीगी मरकज़ के 

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 141 मामले आए हैं। अब 293 मामले हो गए हैं। 141 में से 129 मामले तब्लीगी मरकज़ के हैं। मरकज़ का कुल आंकड़ा 182 हो गया है। अब तक चार मौतें दिल्ली में हुई हैं जिनमें से 2 मौत आज मरकज़ से लाये गए मरीजों की हुई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने +91 88000 07722 पर विशेष व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों तक सही सूचनाएं पहुंचाने के लिये व्हाट्सएप पर एक विशेष हेल्पलाइन की शुरुआत की है। व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने +91 88000 07722 पर विशेष व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की है। यह नि:शुल्क सेवा है तथा यह कोरोना वायरस महामारी को लेकर सही, भरोसेमंद तथा ताजी सूचनाओं के केंद्रीय स्रोत का काम करेगी।

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में 13, गुजरात में 7, दिल्ली में 4, मध्यप्रदेश में 6, पश्चिम बंगाल में 3, यूपी में 2, पंजाब में 4, तेलंगाना में 3, तमिलनाडु में 1, केरल में 2, कर्नाटक में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, आंध्र प्रदेश में 1 और बिहार में 1 मरीज की मौत हुई है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2400 हो गई है और अब तक 53 लोगों की मौत हुई है। 181 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 416, तमिलनाडु में 309, केरल में 286 और दिल्ली में 219 लोग संक्रमित हुए हैं।

Related Post

PM Modi

लता मंगेशकर चौक की सुंदरता देख पीएम हुए भाव विभोर

Posted by - December 30, 2023 0
अयोध्या। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के उपरांत वापस एयरपोर्ट लौटते समय प्रधानमंत्री (PM Modi) सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर…