cm yogi in civil hospital

CM योगी ने सिविल अस्पताल पहुंच कर लिया वैक्सीनेशन का जायजा

712 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये हैं कि वैक्सीनेशन के दौरान लाभार्थियों को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। वैक्सीनेशन सुविधाजनक व सरल होना चाहिए, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें।

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। वैक्सीनेशन का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) राजधानी लखनऊ में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वैक्सीनेशन के संदर्भ में जानकारी भी जुटाई।

सुविधाजनक हो वैक्सीनेशन: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन के दौरान लाभार्थियों को किसी तरह की समस्या न हो। वैक्सीनेशन सुविधाजनक और सरल हो, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकें। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह भी योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ मौजूद रहे।

60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को लगाई जा रही वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक के गंभीर रोगियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में 225 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं, जहां पर तीसरे चरण के तहत वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें से एक प्राइवेट अस्पताल में और दो सरकारी अस्पतालों में बनाए गए हैं। सरकारी अस्पताल में पहले की तरह वैक्सीनेशन मुफ्त किया जा रहा है, वहीं निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के बदले में 250 रुपये लिए जा रहे हैं।

15 लाख से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में अब तक वैक्सीनेशन के पहले और दूसरे चरण के तहत 15 लाख से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर और स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में कहीं भी वैक्सीन का मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है, वहीं अब 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 45 वर्ष की आयु के ऊपर के गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Related Post

Mukhtar Ansari gang

मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर मुठभेड़ में ढेर ,जेलर को मारने की ली थी सुपारी

Posted by - March 4, 2021 0
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज जिले में मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari gang) के दो शूटरों को एसटीएफ ने मुठभेड़…
Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ नक्सल हमले पर जताया दुख, कहा- वीर जवानों की शहादत को मेरा नमन

Posted by - April 4, 2021 0
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने छत्तीसगढ़ हमले (Chhattisgarh Naxal Attack ) में शहीद हुए जवानों…
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन

केरल के मुख्यमंत्री ने आईशी घोष से मुलाकात कर एकजुटता व्यक्त की

Posted by - January 11, 2020 0
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार…