CM Yogi in Jaloun

जालाौनः CM योगी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण

1179 0

जालाौन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन जालौन जिले से शुरू हो रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। सीएम ने एक्सप्रेसवे पर बन रहे यमुना पुल के स्थल का निरीक्षण करने के बाद लोगों को संबोधित किया।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत मंगलवार को जालौन से शुरू की। पहले दिन जालौन से शुरू हो रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हवाई निरीक्षण करते हुए सीएम योगी का हेलीकॉप्टर लालपुर गांव में बने हेलीपैड पर उतरा। यहां पर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

UP में बढ़ा किसानों के गेहूं का समर्थन मूल्य, 1975 रुपये प्रति कुंतल

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर उच्च तकनीक से बन रहे यमुना पुल के स्थल का निरीक्षण किया।  इस दौरान सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड में विकास की धारा बह रही है। बुंदेलखंड में पेयजल योजना, डिफेंस कॉरिडोर जनता के लिए प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री यहां 40 मिनट रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से ललितपुर के लिए रवाना हो गए। सीएम योगी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 50 फीसदी कार्य पूरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने बुंदेलखंड में विकास के लिए अच्छी योजना तैयार करने के लिए बात कही थी। इसके बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा हुई। एक साल के अंदर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 50 पीसदी काम पूरा हो चुका है और नवंबर तक यह जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

पचनदा पर डैम बनाने की तैयारी

सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड का जालौन जनपद पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. यहां पर पहुज, सिंधु, यमुना, चंबल, क्वारी नदियों का संगम होता है। यहां का अद्भुत नजारा लोगों को अपनी ओर खींच लेता है। चंबल के बीहड़ इलाके में इस स्थान का विशेष धार्मिक महत्व है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पचनदा पर डैम बनाकर बुंदेलखंड को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

पिछली सरकारों में बुंदेलखंड का हुआ बुरा हाल

सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के बारे में पिछली सरकारों की कोई सोच नहीं थी। यहां के प्राकृतिक संसाधनों का पिछली सरकारों ने जमकर दोहन किया, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश की योगी सरकार मिलकर बुंदेलखंड के विकास के लिए काम कर रही है. बुंदेलखंड में पेयजल की समस्या को दूर करने के साथ ही एक्सप्रेस वे के जरिए कनेक्टिविटी की उपलब्धता कराकर लोगों को उद्योग के जरिए विकास के पथ पर अग्रसर कर आ रही है।

एक्सप्रेस-वे को जल्द पूरा करने का प्रयास जारी

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने  बताया बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जालौन में 77 किलोमीटर के दायरे को छूता है। इसलिए जनपद के लोगों को इसका लाभ अधिक से अधिक मिलेगा और प्रशासन इस एक्सप्रेस-वे को पूरा करने के लिए हर संभव कार्य कर रहा है. मुख्यमंत्री ने शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए हैं।

Related Post

CM Yogi dedicated the Gorakhpur Link Expressway to the public

यूपी अब बीमारू राज्य से एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में अपनी पहचान बना रहा है- सीएम योगी

Posted by - June 20, 2025 0
लखनऊ/आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शुक्रवार आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का भव्य लोकार्पण किया। राज्य को विकास…
Supplementary Budget

योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया, किसानों को मिली ये सौगातें

Posted by - November 29, 2023 0
लखनऊ। यूपी की योगी सरकरार (Yogi Government) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दूसरे दिन बुधवार को वित्त…
MP Education Council

ज्ञान नगरी गोरखपुर की ख्याति में नींव का पत्थर है एमपी शिक्षा परिषद

Posted by - December 3, 2024 0
गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) के मार्गदर्शन में आज विकास के पैमाने पर चमक रहे गोरखपुर की पहचान…