CM Dhami

पुष्कर सिंह धामी ने किए बाबा केदार नाथ के पावन दर्शन

103 0

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) दीपावली के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना की। बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के साथ ही सीएम धामी ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व मंगल कमान की प्रार्थना की। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हेलीपैड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए तथा रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की और देश एवं प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर तीर्थयात्रियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के मंदिर में दर्शन करने के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, अंगवस्त्र एवं रूद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित साधु-संतों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों से भी भेंट की।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार केदारनाथ धाम के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। धाम में तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को नई दिशा मिल रही है और स्थानीय जनता को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। राज्य सरकार के बेहतर प्रबंधन के कारण ही तीर्थयात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है। साथ ही इस वर्ष आई आपदा के दौरान समय रहते सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू पूरा किया गया। उन्होंने (CM Dhami) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ से विशेष लगाव है। बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दीपोत्सव मनाया गया।

दीपावली के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया। तीन नवंबर को भैयादूज के दिन केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। इसी के साथ गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को बंद होंगे। वहीं 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

नेपाल बॉर्डर पहुंचे CM धामी, सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली

इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति के अधिकारीगण तीर्थ पुरोहित समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

बता दें कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में आज एक नवंबर को ही दीपोत्सव मनाया जा रहा है। दीपावली के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है। तीन नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। इसी के साथ गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को बंद होंगे। वहीं 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

Related Post

governor

बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

Posted by - May 25, 2022 0
देहरादून। राज्यपाल (Governor) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से बुधवार को राजभवन में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और…
राष्ट्रमंडल संसदीय प्रतिनिधि सम्मेलन

लखनऊ: राष्ट्रमंडल संसदीय प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे लोकसभा अध्यक्ष

Posted by - January 15, 2020 0
लखनऊ। राष्ट्रमंडल देशों के भारत क्षेत्र के संसदीय प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय सम्मेलन 16 जनवरी से विधानभवन में शुरू हो…
वरुण धवन

ट्रंप को बचपन का दोस्त बताते हुए वरुण ने शेयर की यह वीडियो, वायरल होते ही डिलीट

Posted by - February 24, 2020 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव बॉलीवुड के बशूट ही माने-जाने अभिनेता वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘कुली नंबर…
CM Vishnu dev Sai

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की चली बैठक

Posted by - June 28, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड…
ज्योति के हौंसले को इवांका ट्रंप ने सराहा

बिहार की ज्योति ने जीता इवांका ट्रंप का दिल, बोलीं– बेटी ने रची प्यार की वीरगाथा

Posted by - May 23, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इससे दुखद खबरें ज्यादा सुखद आती ही नहीं…