Honor 9X भारत में लॉन्च

सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी वाला स्मार्टफोन Honor 9X भारत में लॉन्च

904 0

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी honor ने भारत में अपनी X-सीरीज में नया स्मार्टफोन Honor 9X लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है।

जानें Honor 9X  फोन की कीमत और वेरियंट

Honor 9X को दो स्टोरेज वेरियंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB में उतारा गया है। कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी है, जबकि इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 19 जनवरी से होगी।बता दें कि यह यह सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है।

ICICI और Kotak Mahindra बैंक के कार्ड हैं उन्हें 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट

जिन ग्राहकों के पास ICICI और Kotak Mahindra बैंक के कार्ड हैं उन्हें 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। सेल के पहले दिन फोन के 4GB वेरियंट पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जायेगा। भारत में honor की X-सीरीज सबसे पॉप्युलर सीरीज है। स्मार्टफोन दो कलर विकल्प- सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में मिलेगा।

स्टडी में खुलासा, जानें गर्लफ्रेंड कब और कैसे होती है सबसे ज्यादा खुश?

इस स्मार्टफोन की खासियत 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। यह सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है। भारत में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। बता दें कि X-सीरीज भारत में ऑनर की सबसे पॉप्युलर सीरीज है।

स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में 6.59 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिजाइन काफी अच्छा नजर आ रहा है, कंपनी ने इसके डिजाइन पर काफी काम किया है। इसमें ड्यूल 3D कर्व्ड बैक पैनल देखने को मिलता है। इसके अलावा फ़ोन के नीचे 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर दिया हैं। पावर के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर मिलता है। इसके आलावा सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

Related Post

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन

केरल के मुख्यमंत्री ने आईशी घोष से मुलाकात कर एकजुटता व्यक्त की

Posted by - January 11, 2020 0
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष से केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार…
CM Dhami

हल्द्वानी हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों से मिले सीएम धामी, कहा-उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा

Posted by - February 9, 2024 0
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया गया।…
helicopter ride

मेधावी छात्रों को हेलीकॉप्टर से सैर कराने वाला देश का पहला राज्य बना छत्तीसगढ़

Posted by - October 8, 2022 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मेधावी छात्रों को शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर राइड (Helicopter Ride) कराई गई। हेलीकॉप्टर राइड करने वाले बच्चों में…
Kashi Vishwanath Dham

मार्च माह में बाबा विश्वनाथ धाम में रिकॉर्ड आय, 11 करोड़ 14 लाख रूपये का चढ़ावा

Posted by - April 3, 2024 0
वाराणसी। भव्य और विस्तारित श्री काशी विश्वनाथ दरबार (Kashi Vishwanath Dham)  में रिकार्डतोड़ श्रद्धालुओं के आने के साथ मंदिर के…