PM Modi

पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन पर जाने, इस मौके को कैसे मनाया जाएगा यादगार  

920 0

17 सितंबर को 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी का 70वां बर्थडे (celebrate PM Modi’s 70th birthday) धूमधाम से नहीं बल्कि ज़रा अलग अंदाज़ में मनाए जाने की तैयारी हो रही है। चूंकि Covid-19 के चलते यह जश्न और जलसे का समय नहीं है इसलिए बीजेपी इस मौके को यादगार बनाने के लिए अलग तरीकों के बारे में ​सोच रही है। जानिए कैसे मनने जा रहा है पीएम मोदी का बर्थडे।

रिया ने घर के बाहर जमा मीडियाकर्मियों की भीड़ से बताया खुद को खतरा, मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

पीएम मोदी 70 साल के होने जा रहे हैं तो बीजेपी 17 सितंबर को यादगार बनाने की तैयारी में है। इस बार भी मोदी का बर्थडे सर्विस डे के तौर पर मनाया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के समय में इस बार इस मौके को सादगी के साथ मनाया जाना है।

पीएम के बर्थडे के सिलसिले में कोई इवेंट नहीं होगा ताकि लोग इकट्ठे न हों। मास्क, सैनिटाइज़र और दवाएं बांटने के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसके साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी होगा। पीएम का बर्थडे मनाने के उत्साह में किसी भी सूरत में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल न तोड़े जाने के सख्त निर्देश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए गए हैं। हर हाल में सोशल डिस्टेंस नियम का पालन ज़रूरी होगा।

महविश हयात का नाम दाऊद के साथ जोड़े जाने पर एक्ट्रेस ने भारत के खिलाफ कही यह बात

पिछले साल पीएम के बर्थडे (celebrate PM Modi’s 70th birthday) को एक हफ्ते तक मनाया गया था। इस बार कुछ अलग होगा। कुछ रोज़ पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के महासचिवों के बीच हुई बैठक में तय किया गया कि पीएम के 70वें जन्मदिन के मौके पर 70 इवेंट आयोजित किए जाएं। ये इवेंट्स बूथ और समूह स्तरों पर होंगे।

पीएम के बर्थडे(celebrate PM Modi’s 70th birthday) पर पार्टी लोगों तक पिछले एक साल में मोदी सरकार के कामों की जानकारी भी पहुंचाएगी। कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार ने क्या कदम उठाए? इसके साथ ही लोगों को पार्टी ये भी बताएगी कि पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का विज़न क्या है।

साथ ही, भाजपा इस बार गांधी जयंती और दीनदयाल 25 सितंबर को उपाध्याय जयंती भी मनाएगी। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में भी कोरोना प्रोटोकॉल न टूटें, इस बात का ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Post

अमित शाह

भारत 2024 में 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा: अमित शाह

Posted by - January 11, 2020 0
गुजरात। गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वार्षिक दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1947…
Hizbul mujahiddin

जम्मू-कश्मीर : शोपियां से हिज्बुल मजुाहिद्दीन के सात लोग गिरफ्तार

Posted by - March 13, 2021 0
श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Majuhiddin) से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।