Babbar Sher

अजब- गजब : तो अब आप बब्बर शेर के साथ मना सकते हैं जन्मदिन

1146 0
कानपुर। कानपुर प्राणी उद्यान  (Kanpur Zoological Park) ने एक नई योजना की शुरुआत की है, इसके तहत आप भी अपना जन्मदिन यहां के किसी जानवर के साथ मना सकते हैं। रविवार को इसकी शुरुआत की गई, जिसके तहत पहले दिन बब्बर शेर अजय का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अजय के जन्मदिन का साक्षी चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का परिवार रहा।

अब तक आपने कई हस्तियों का जन्मदिन तो बड़े धूमधाम से मनाते हुए देखा होगा, लेकिन आज आपको हम दिखा रहे हैं शेरों के शेर यानी बब्बर शेर जिसका नाम अजय है। उसका कानपुर के प्राणी उद्यान में बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। 13 साल के हो चुके अजय का बकायदा केक काट कर म्यूजिक और डांस के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया गया।

प्राणी उद्यान में शुरू हुई नई पहल

कानपुर के प्राणी उद्यान (Kanpur Zoological Park) में आज से वन्य जीवों के साथ लोगों के जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए जानवरों के जन्मदिन मनाने की पहल का आगाज किया गया। इसी क्रम में रविवार को बब्बर शेर जिसका नाम अजय रखा गया है। उसका जन्मदिन बड़े ही उल्लास के साथ सेलिब्रेट किया गया। वन्य जीवों को बचाने और मानव जीवन में इनकी महत्वता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बर्थडे सेलिब्रेशन की पहल को शुरू किया गया।

13 बसंत को अजय ने किया पूरा किया

प्राणी उद्यान की पहल के तहत सबसे पहला बर्थडे 2016 में कानपुर के प्राणी उद्यान (Kanpur Zoological Park) में लाया गया बब्बर शेर अजय के जन्मदिन से नई परिपाटी का आगाज किया गया। बाकायदा केक काट कर प्राणी उद्यान प्रशासन और दर्शकों ने 13 साल के हो चुके बब्बर शेर अजय को जन्मदिन की बधाइयां दी।

इस दौरान पहले जश्न में चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के परिजन अजय के जन्मदिन के यादगार लमहे के साक्षी बने। साथ ही लुत्फ उठाते हुए लोगों को वन्य जीवों के साथ प्रेम करने का संदेश दिया। अपील करते हुए लोगों से प्राणी उद्यान की पहल में अधिक संख्या में जुड़कर वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील बनने का संदेश दिया।

कानपुर प्राणी उद्यान (Kanpur Zoological Park) के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार यादव ने बताया कि प्राणी उद्यान में अब एक नई शुरुआत की गई है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना जन्मदिन यहां के जीवों के साथ मना सकता है। इस योजना के तहत जन्मदिन मनाने वाले को उस जानवर का एक दिन या एक सप्ताह के भोजन का खर्च देना होगा।

Related Post

Yoga Day

प्रधानाध्यापक और शिक्षकों समेत छात्र करेंगे योगाभ्यास, फल और मिष्ठान का होगा वितरण

Posted by - June 14, 2023 0
लखनऊ। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक…
CM Yogi

योगी के मिशन 80 को पूरा करेंगे प्रदेश के ओपीनियन लीडर्स

Posted by - April 4, 2024 0
लखनऊ। अमूमन चुनाव के दौरान राजनीतिक दल बड़ी-बड़ी रैलियां-महारैलियां, रोड शो, रथयात्रा, पदयात्रा और नुक्कड़ सभाएं करते हैं। सोशल मीडिया…
PM Surya Ghar Yojana

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या, वाराणसी एवं गोरखपुर में चलेगा अभियान

Posted by - June 29, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए योगी सरकार संकल्पित है। राज्य सरकार अयोध्या, वाराणसी व गोरखपुर में…