AK Sharma

वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, विपक्षी गठबंधन पर जमकर साधा निशाना

191 0

वाराणसी। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) शनिवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। वहीं विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

कैबिनेट मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पहले से लेकर अंतिम चरण तक बीजेपी प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगी। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर कामयाबी दोहराएगी। जो लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैँ। आने वाले एक दो राउंड के बाद सब ध्वस्त होने जा रहा है और इसमें कहीं किसी को शंका नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी के बीजेपी गठबंधन को 150 सीट मिलने के दावे पर एके शर्मा ने कहा कि वह अपने गठबंधन की सीटों का आंकलन कर उसके बारे में यह कह रहे हैँ, क्योकि बीजेपी गठबंधन को 400 से अधिक सीटें मिलने जा रहीं हैं।

कैबिनेट मंत्री (AK Sharma) ने कहा कि बीजेपी गठबंधन से कहीं कोई नाराज नहीं है और हम भी गांव-देहात से आते हैं। जहां राजपूत, ब्राम्हण, दलित सभी जाति के लोग रहते हैं और सभी जाति के लोग आज बीजेपी के साथ खड़े हैं। राहुल और अखिलेश के साथ चुनाव प्रचार करने पर पड़ने वाले प्रभाव पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कहीं कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने ओमप्रकाश राजभर की मां को दी श्रद्धांजलि

एके शर्मा (AK Sharma) का कहना रहा कि अगर प्रभाव पड़ता तो इतने कम सीटों पर कांग्रेस चुनाव कभी नहीं लड़ी थी। पीएम मोदी ने भी कहा है कि राहुल गांधी अब वायनाड से भी भागने की तैयारी कर रहे हैं, क्योकि इन लोगों का कोई बेस नहीं है और न ही कोई जनाधार है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम लोग अधिकतम सीटों पर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Post

Mata Vaishno Devi

रेलवे की बड़ी सौगात, माता वैष्‍णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर होगा आसान

Posted by - June 22, 2022 0
नई द‍िल्‍ली: श्रीमाता वैष्‍णो देवी (Mata Vaishno Devi) कटरा जाने वाले यात्र‍ियों को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी सौगात…
आरएसएस

अब पीड़ित और शोषितों हिन्दुओं को न्याय और अधिकार मिलेंगे : आरएसएस

Posted by - December 12, 2019 0
नागपुर। राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वागत किया है। संघ के सरकार्यवाह…