Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर घर बैठे खरीदे डिजिटल सोना, देखें ऑनलाइन तरीका

473 0

नई दिल्ली: इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 3 मई 2022, मंगलवार को मनाई जाएगी। बैशाख शुक्लपक्ष की तृतीया को अक्ति या आखा तीज मनाई जाती है और इसे अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) कहते हैं। मान्यता अनुसार इस दिन सोना (Gold), चांदी (Silver) या जो भी धातु खरीदी जाती है, वो कभी नष्ट नहीं होती। भारत (India) में इस शुभ मौकों पर सोने के आभूषण बेहद पसंद भी आते हैं और अक्सर त्योहारों में आप लोगों को सोना खरीदते देख सकते है। इस दिन सोना खरीदना धन और सौभाग्य लाने वाला माना जाात है।

अगर आप भी 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अब सोना ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। हम आपको बताएंगे कि डिजिटल सोना क्या होता है व इसे खरीदा और बेचा जाता है।

Akshaya Tritiya पर खरीदें डिजिटल सोना

आप डिजिटली 24 कैरेट यानी 999.9 फीसदी शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। इसे आप ब्रिक, बिस्किट या सिक्के के रूप में खरीद सकते हैं। आपके सोना खरीदने के बाद यह एक तिजोरी में सुरक्षित जमा कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Akshay Tritiya पर इस दान से मिलेगा सभी तीर्थों का फल

Akshaya Tritiya पर कैसे खरीदें सोना

अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो जीपे, फोनपे , पेटीएम मनी, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और अन्य माध्यमों से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। गूगल पे की वेबसाइट के अनुसार, आपको वहां एमएमटीसी-पीएएमपी की तरफ से प्रमाणित 99.99 फीसदी 24 कैरेट गोल्ड मिलता है।

यह भी पढ़ें: 50 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा है अद्भुत संयोग, इस मुहूर्त में करें ये काम

Related Post

अडानी के हवाले मुंबई एयरपोर्ट, यूजर बोले- बस राष्ट्रपति भवन एवं संसद का टेकओवर बाकी

Posted by - July 14, 2021 0
देश के सबसे बड़े मुंबई एयरपोर्ट को अब अडानी ग्रुप ने टेकओवर कर लिया, उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी…