india china border

भारत-चीन सीमा की सड़क पर बर्फ हटा रहे हैं बीआरओ के कर्मचारी

728 0

चमोली। जिले में स्थित सीमा सड़क संगठन के अधिकारी और मजदूर माणा के पास भारत-चीन सीमा (india china border)  को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर जमी हुई बर्फ को हटाने का काम कर रहे हैं।

होली की छुट्टी के बाद बीआरओ के जवान और मजदूर भारत-चीन सीमा रोड पर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं।

ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद बॉर्डर रोड पर लगभग 40 फीट के बड़े-बड़े ग्लेशियर टूट कर आए हैं। वहीं, पहाड़ियों से लगातार बर्फ फिसल कर सड़क पर आ रही है। सड़क पर बीआरओ की मशीनों से जवान और मजदूर बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। बर्फबारी के बाद बर्फ हटाना और भारत चीन सीमा (india china border) तक सड़क को खोलना बीआरओ के लिए बड़ी चुनौती बनी रहती है।

लगातार सुबह से लेकर देर शाम तक -15 डिग्री तापमान पहुंचने के बाद भी बीआरओ की टीम लगातार भारी मशीनों से बर्फ साफ करने का काम कर रही है। बदरीनाथ धाम के करीब माणा के पास में बलवान नाले के पास अभी भी 40 फीट बड़ा ग्लेशियर सड़क पर जमा हुआ है, जिसे काट कर बीआरओ के द्वारा सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं, बीआरओ के कर्नल कपिल ने बताया कि 19 मार्च के बाद पहाड़ों में जमकर बारिश और बर्फबारी हुई थी, जिसके बाद ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी होने के बाद बर्फ की मोटी चादर जम गई थी। भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले सभी सड़क मार्गों में अभी भी बर्फ जमी हुई है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, बर्फबारी के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों के नजारे भी मनमोहक दिखाई दे रहे हैं. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ जमी हुई है।

Related Post

Savin Bansal

DM सविन बंसल ने 4 वीं मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

Posted by - October 31, 2025 0
देहरादून: दून स्मैशर्स बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ देहरादून 31 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक परेड ग्राउण्ड के मल्टीपर्पज हॉल में…
CM Dhami

धामी कैबिनेट में उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति पर लगी मुहर

Posted by - March 14, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट (Uttarakhand Cabinet) की बैठक गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय…