CM Dhami

जमीनी हकीकत परखने धरातल पर उतरेंगे मुख्यमंत्री, करेंगे जिलाें में प्रवास

16 0

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) जल्द ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रवास कर सरकार की नीतियों और योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखेंगे। इस दाैरान वे जनता से रूबरू हाेकर उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा विशेष रूप से रोजगार, कृषि, बागवानी और सौर ऊर्जा जैसी योजनाओं पर केंद्रित रहेगा।यह जानकारी देते हुए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार काे बताया कि मुख्यमंत्री (CM Dhami) अपने इस प्रवास के दौरान 30 से अधिक नीतियों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। सरकार ने हाल ही में इन क्षेत्रों में व्यापक बदलाव करते हुए नई नीतियां लागू की हैं। मुख्यमंत्री इन नीतियों की प्रगति को जांचने के साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि ये योजनाएं किस तरह से धरातल पर असर डाल रही हैं। मुख्यमंत्री के इस दौरे से प्रदेश के विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। यह पहल जनता और शासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की ओर एक सकारात्मक कदम है।

उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) अपने प्रवास के दौरान विभिन्न जिलों में स्थानीय जनता से भी मिलेंगे। वे उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही विकास कार्यों की प्रगति और उनके प्रभाव का भी गहन आकलन करेंगे।

विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) अपने भ्रमण के दौरान जिलाें के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेंगे। इन बैठकों में वे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और किसी भी अड़चन को दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। तिवारी ने बताया कि यह प्रवास प्रदेश में बेहतर प्रशासन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम कदम है।

सूचना महानिदेशक तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह दौरा जनता की समस्याओं को नजदीक से समझने और नीतियों के प्रभाव को परखने का प्रयास है। इससे न केवल योजनाओं की प्रगति को गति मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यशैली में भी सुधार होगा।

जनता के बीच लोकप्रिय हो रहा सीधा जुड़ाव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) अपनी सरल कार्यशैली और जनता से सीधे संवाद करने के अंदाज के लिए पहचाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अक्सर बिना किसी पूर्व सूचना के आम जनता से मिलने पहुंच जाते हैं, जिससे वह न केवल समस्याओं को नजदीक से समझ रहे हैं, बल्कि जनता का भरोसा भी जीत रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री धामी ने एक यात्रा के दौरान अपने काफिले को रोककर सड़कों पर खड़े लोगों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और तुरंत अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। यह उनका जनता के साथ जुड़ाव का अनूठा तरीका है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री धामी का यह जनसंपर्क अभियान उत्तराखंड में शासन और प्रशासन की कार्यशैली में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

Related Post

105 साल की परदादी का रिकॉर्ड

केरल : 105 साल की परदादी ने बनाया नया रिकॉर्ड, चौथी कक्षा की पास परीक्षा

Posted by - February 5, 2020 0
तिरूवनंतपुरम। केरल की 105 वर्षीय परदादी चौथी कक्षा के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सबसे अधिक उम्र वाली विद्यार्थी…
PM Modi

देवभूमि के परिवारजनों से आज फिर मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी, चुनावी रंग करेंगे गाढ़ा

Posted by - April 11, 2024 0
देहरादून। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पक्का करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज…
गुरु पूर्णिमा

लोकतंत्र में देशभक्ति का मतलब सरकार का समर्थन करना ही नहीं : वेंकैया नायडू

Posted by - February 2, 2020 0
कर्नाटक। कर्नाटक के हुबली शहर में देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि हिंसा से विकास…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।