साइकिल गर्ल

‘साइकिल गर्ल’ ज्योति कुमारी पर बॉलीवुड बनाएगा फिल्म,​ किया ऐलान

1244 0

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार विनोद कापड़ी बिहार की बेटी ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति कुमारी पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। बता दें कि लॉकडाउन में बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से 1200 किलोमीटर दूर अपने घर दरभंगा (बिहार) पहुंची थी। बिहार की बेटी ज्योति की तारीफ पूरे देश में हो रही है। ज्योति ने सात दिनों में गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर तय किया है।

बॉलीवुड फिल्मकार विनोद कापड़ी ‘ज्योति’ के ऊपर  बनाने जा रहे हैं फिल्म

विनोद कापड़ी ‘ज्योति’ के ऊपर फिल्म बनाने जा रहे हैं। विनोद कापड़ी ने कहा कि फिलहाल मैं पैदल और साइकिल से जाने वाले मजदूरों पर भी शॉर्ट फिल्म बना रहा हूं, लेकिन ज्योति पर मैं एक फिल्म बनाने की तैयारी में हूं। इसके लिए मैंने उनके पिता से अनुबंध भी कर लिया है।

खेल रत्न अवार्डी मीराबाई चानू को मिल सकता है अर्जुन अवॉर्ड, महासंघ ने की सिफारिश

कापड़ी ने कहा कि ज्योति लाखों लड़कियों के लिए आज प्रेरणा हैं और ऐसे में उन पर फिल्म बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वह ज्योति और उनके पिता की कहानी को अलग तरह से पेश करना चाहेंगे, क्योंकि इसमें पिता और पुत्री का संघर्ष है।

गौरतलब है कि बिहार की इस लड़की की चर्चा सात समंदर पार भी होने लगी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ज्योति को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने टि्वटर पर ज्योति की खबर को शेयर किया है और भारतीयों की सहनशीलता को सराहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि 15 साल की ज्योति ने अपने बीमार पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई।

इवांका ने आगे लिखा कि सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ज्योति के इस साहसिक कदम को देखते हुए भारतीय साइक्लिंग फेडरेशन ने उन्हें ट्रायल के लिए दिल्ली बुलाया है।

Related Post

CM Bhajanlal Sharma met Dera chief Baba Gurinder Singh

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से की मुलाकात

Posted by - January 15, 2025 0
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) बुधवार को बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग ब्यास केन्द्र पहुंचे। उन्होंने (CM Bhajanlal Sharma)…
पान का पत्ता

पान का पत्ता खाने में ही नहीं बल्कि इन चीजों के लिए भी जरूर करें इस्तेमाल

Posted by - December 16, 2019 0
लाइफ़स्टाइल डेस्क। अपनी सुंदरता को हमेशा ही बरकरार रखने के लिए हर कोई बहुत से नुस्खों का इस्तेमाल करता हैं…