अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन बोले-नमस्कार हमारी संस्कृति का ध्वज

1349 0

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ न सिर्फ फिल्मों से जुड़ी बल्कि आम जिंदगी की बातें भी शेयर करते रहते हैं। अमिताभ अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार भी साझा करते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में अमिताभ बच्चन ने नमस्कार को परिभाषित किया है।

नमस्कार हमारा आदर्श है, एक प्रकार से हमारी संस्कृति का ध्वज

हाल ही में अमिताभ ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘नमस्कार केवल हमारी सभ्यता का प्रतीक नहीं है। केवल एक प्रथा या परंपरा नहीं है बल्कि नमस्कार हमारा आदर्श है। एक प्रकार से हमारी संस्कृति का ध्वज है।’

ट्वीट में बिग बी ने आगे लिखा है कि ‘इस नमस्कार से हम सम्मान भी करते हैं। आदर भी करते हैं। हम पूजा भी करते हैं। विनती भी करते हैं। प्रणाम भी करते हैं और कभी कभी इसी नमस्कार से हम संकोच भी करते हैं। नमस्कार में बहुत शक्ति होती है। बहुत ताकत है। फिर भी नमस्कार में क्रोध नहीं है। हिंसा नहीं है। नमस्कार में स्नेह भी होता है। प्रेम भी होता है। अन्तर भी होता है। भेद भी होते हैं। श्रद्धा भी होती है। संकल्प भी होता है।’

बिग बी ने लिखा कि एक तरफ जहां ये नमस्कार आत्माओं से संबंध है वहीं दूसरी तरफ रिवाजों के बीच  है अंतर

इसके साथ ही ट्वीट के अंत में बिग बी ने लिखा कि एक तरफ जहां ये नमस्कार आत्माओं से संबंध है वहीं दूसरी तरफ रिवाजों के बीच अंतर है। ये सम्मान के साथ-साथ रिश्ते का भी प्रतीक है। नमस्कार करते वक्त हम सारी संस्कृतियों का सम्मान कर रहे होते हैं।

Related Post

अजित पवार

अजित पवार बोले- मंत्रिमंडल में मुझे शामिल करने का उद्धव ठाकरे लेंगे फैसला

Posted by - November 27, 2019 0
मुंबई। एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें…
फिल्म ‘आश्रम’

वेबसीरीज फिल्म ‘आश्रम’ धर्म गुरूओं पर आधारित होगी : प्रकाश झा

Posted by - August 6, 2020 0
मुंबई। संवेदनशील और सामाजिक मुद्दों पर बॉलीवुड में फिल्म बनाने के लिये मशहूर प्रकाश झा की आने वाली वेबसीरीज फिल्म…