नेशनल अवॉर्ड मिलते ही फूले नहीं समा रहा बॉलीवुड, बधाईयों का लगा तांता

935 0

बॉलीवुड डेस्क। नेशनल अवॉर्ड पर मिलने पके बाद आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे। आयुष्मान को ‘अंधाधुन’ तो वहीं विक्की को ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया। पुरस्कारों का एलान होते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया।

ये भी पढ़ें :-

आपको बता दें लक्ष्मी नाथ ने भी ट्वीट करके बधाई दी। लक्ष्मी नाथ ने ट्वीट किया- ‘एमटीवी विजेता 2004 से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तक, आयुष्मान खुराना कठोर परिश्रम के एक बेहतरीन उदाहरण हैं।’

करण जौहर ने ट्वीट किया- ‘बधाई हो और उरी टीम को ढेर सारी बधाई। आयुष्मान और विक्की ने जबरदस्त अवॉर्ड जीता। इसके साथ ही करण जौहर ने ट्वीट में आदित्य धर और श्रीराम राघवन को बधाई दी।’

राजकुमार राव ने ट्वीट किया- ‘विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना आप दोनों को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर ढेर सारी बधाई। इसके साथ ही उरी और अंधाधुन टीम को भी शुभकामनाएं। उन सभी लोगों को भी बधाई जिन्हें अवॉर्ड मिला है।’

Related Post

lata mangeshkar

‘मेरी आवाज ही मेरी पहचान है, गर याद रहे…., लता मंगेशकर के निधन से सदमे में डूबा बॉलीवुड

Posted by - February 6, 2022 0
मुंबई। भारत रत्न लता मंगेशकर (lata mangeshkar) ने रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। लता मंगेशकर को…