BSP

बीजेपी का झूठा प्रचार, मायावती बनेंगी देश की अगली राष्ट्रपति

472 0

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार के बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह किसी भी पार्टी की तरफ से मिले राष्ट्रपति पद के प्रस्ताव को कभी स्वीकार नहीं करेंगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारे समर्थकों को गुमराह करने के लिए बीजेपी और RSS ने चुनाव में झूठा प्रचार किया था, अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो मायावती को राष्ट्रपति (Presidential Election 2022) बनाया जाएगा।

मायावती ने कहा कि चुनाव में हमारी पार्टी को कमजोर करने के लिए बीजेपी ने एक सोची समझी साजिश के तहत काम किया है। बीजेपी ने अपने संगठन RSS के जरिए हमारे लोगों में यह गलत प्रचार कराया कि यूपी में बीएसपी की सरकार नहीं बनने पर हम आपकी बहन जी को देश की राष्ट्रपति बनवा देंगे. इसलिए आपको भाजपा को सत्ता में आने देना चाहिए।’

यह भी पढ़ें : 5 लाख 21 हजार ‘बेघरों’ को PM नरेंद्र मोदी कराएंगे गृह प्रवेश

Related Post

Maha Kumbh

महाकुम्भ में संतों संग पवित्र स्नान के लिए पश्चिम बंगाल से निकले 2000 श्रद्धालु

Posted by - February 22, 2025 0
महाकुम्भ नगर : महाकुम्भ (Maha Kumbh) के पावन अवसर पर महाशिवरात्रि से पहले आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक…
STF

यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ ने बुलंदशहर जिले के नरोरा इलाके से दो साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के वांछित हत्यारोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि एसटीएफ की टीम ने सूचना मिलने पर लूट की घटना में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी वेद प्रकाश उर्फ टीटू को उसके साथी अशोक उर्फ बंटी को आज उस समय गिरफ्तार कर लिए जब वह बदायूं कचहरी में जाने की फिराक में था। वेद प्रकाश ग्राम जाटनी थाना रामघाट जिला बुलंदशहर और अशोक उर्फ बंटी औरंगाबाद इलाके के खनोता गांव का रहने वाला है। एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन लाखों रुपये का सोना बरामद  प्रवक्ता ने बताया कि 19 सितंबर 2019 को नरोरा क्षेत्र में वेद प्रकाश ने अपने दो साथियों उमेश और मोहन के साथ एक व्यक्ति की हत्या कर उससे 23000 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस ने उमेश और मोहन को गिरफ्तार कर जेल •ोज दिया था लेकिन वेद प्रकाश तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक ने 50000 का इनाम घोषित किया था। वेद प्रकाश उर्फ टीटू और अशोक उर्फ बंटी के विरुद्ध दिल्ली, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद बुलंदशहर और बदायूं में कई मुकदमे दर्ज हैं।  गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने रामघाट मार्ग पर छुपा कर रखी गई दो मोटरसाइकिल बरामद की है जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी। वेद प्रकाश ने चार जनवरी को नरोरा कस्बे में एक दुकान में नकाब लगाकर चोरी भी की थी। बरामद 5000 की नकदी उसी दुकान से चोरी की गई थी।