बिजनौर मे बाजार में व्यापारी नेता पर चाकू से हमला, विरोध में दुकानें बंद

418 0

बिजनौर में सब्जी मंडी में अनाज व किराना संघ के अध्यक्ष सुशील जिंदल पर मंगलवार को अतिक्रमण करने वालों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। भाजपा विधायक सुचि मौसम चौधरी व भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दी, पर वे हाथ नहीं आए।

व्यापारी का कहना है कि भाजपा विधायक दो दिन से उनके पास आ रही थीं। इसकी रंजिश में दूसरे समुदाय के लोगों ने उन पर हमला किया है।सिविल लाइन प्रथम निवासी व्यापारी नेता सुशील जिंदल अनाज व किराना संघ के अध्यक्ष हैं। मंगलवार को वे बाइक से सब्जी व फल मंडी स्थित अपने प्रतिष्ठान पर गए थे। सब्जी मंडी में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए नगर पालिका की ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी थी।

वहां पर अब्दुल फलों का ठेला लगा रहा था और फलों की पेटी सड़क पर रखी थी। सुशील जिंदल ने अब्दुल से ठेला थोड़ा पीछे करने को कहा तो वह व्यापारी नेता से भिड़ गया। अपने साथियों के साथ सुशील जिंदल के साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला करके उन्हें घायल कर दिया। चाकू सुशील जिंदल की गर्दन के पास लगा है। पैर व सिर में भी चोट आई है।

इस घटना से सब्जी मंडी में अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। तमाम व्यापारी घटना की सूचना पर वहां आ गए और विरोध में बाजार बंद कर दिया। भाजपा विधायक सुचि मौसम चौधरी व भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। व्यापारियों को हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता व शहर कोतवाल राधेश्याम भी मौके पर पहुंचे। घायल सुशील जिंदल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।

तालिबान के समर्थन में उतरे सपा सांसद, बोले- तालिबान की अगुवाई में अफगान आजादी चाहते हैं

उन्होंने मोहल्ला खत्रियान निवासी अब्दुल व सोयम, चांदपुर की चुंगी निवासी अरशद और मिर्दगान निवासी मोईन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए। इसके बाद पुलिस ने बाजार में पैदल मार्च निकाला। इसमें विधायक सुचि मौसम चौधरी, ऐश्वर्य चौधरी व बाकी भाजपा नेता भी साथ रहे।

Related Post

पीएम ने पूर्वांचल को 9 मेडिकल कॉलेज का दिया तोहफा, सपा पर कसा तंज

Posted by - October 25, 2021 0
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कम समय बचा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे शुरू…
Banana

पूर्वांचल के फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि उसके पत्ते और फूल भी हुए निर्यात

Posted by - September 4, 2023 0
वाराणसी। योगी सरकार में पूर्वांचल के फल और सब्जियां ही नहीं बल्कि उसके पत्ते और फूल भी निर्यात होने लगे…
Training

गुजरात एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों से आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

Posted by - August 1, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के विकास में शहर ग्रोथ इंजन का कार्य करते हैं। उत्तर प्रदेश में तीव्र गति से शहरीकरण हो…