पीएम के विमान

video : कांग्रेस ने ट्वीट कर पूछा कि पीएम के विमान से निकले बड़े से बक्से में क्या था?

812 0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पीएम मोदी के विमान से निकालकर एक गाड़ी में ले जाए गए बड़े से बक्से में आखिर क्या था? कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार को एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया। इस क्लिप में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पहुंचे विमान की लैंडिंग होते ही एक बड़ा सा ट्रंक निकाला जाता है और उसे एक गाड़ी में रख दिया जाता है। ट्रंक रखते ही गाड़ी तेजी से चली जाती है। इस वीडियो को शु्क्रवार का बताया जा रहा है। पीएम मोदी शुक्रवार को कर्नाटक पहुंचे थे।

वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम के विमान से निकलेट्रं क को रखा जाता है और इनोवा गाड़ी फुर्र हो जाती है

वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम के विमान से कुछ लोग एक बड़ा सा ट्रंक निकालकर हवाई पट्टी के दूसरे सिरे पर खड़ी एक इनोवा गाड़ी की तरफ दौड़ते हैं। जल्दी-जल्दी ट्रंक को रखा जाता है और इनोवा गाड़ी फुर्र हो जाती है।

मिली जानकारी के अनुसार वैसे यह इनोवा गाड़ी प्रधानमंत्री के सरकारी काफिले का हिस्सा नहीं थी। देखने में यह कोई निजी वाहन लगता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कयास लग रहे हैं कि आखिर इस बड़े से ट्रंक में क्या हो सकता है।

कर्नाटक कांग्रेस ने इस क्लिप को ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए कि आखिर इस बक्से में क्या था?

कर्नाटक कांग्रेस ने इस क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा है कि चित्रदुर्ग में पीएम मोदी के हैलीकॉप्टर से रहस्यमयी बक्सा निकालकर निजी इनोवा में रखा जाता है और गाड़ी फुर्र हो जाती है। चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए कि आखिर इस बक्से में क्या था और यह गाड़ी किसकी थी। यह क्लिप इस चुनावी मौसम में ऐसे वक्त पर वायरल हो रही है जब आयकर विभाग कई विपक्षी नेताओं के घरों और कारोबारों पर छापेमारी कर रहा है। हाल ही में आयकर विभाग की एक टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पुश्तैनी गांव में स्थित परिवार के मंदिर की तलाशी ली थी।

इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद यह आमचर्चा है कि इस बक्से में शायद पैसा होगा। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी 50 हजार रुपए से ज्यादा लेकर नहीं चल सकता।

अगर यह वीडियो सही साबित होता है कि इस बक्से में पैसा था तो सरकार का वह दोहरा चेहरा सामने आ जाएगा जिसमें वह निष्पक्ष चुनाव कराने के दावे करती है,लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग ट्विटर पर मजे ले रहे हैं।

Related Post

AK Sharma

अब लखनऊ शहर में रहकर मुस्कुराने में कोई शंका नहीं: एके शर्मा

Posted by - August 27, 2022 0
लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेन्टर, केजीएमयू में केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रु 185.497 करोड़…
Footwear-Leather Industry

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में चमकेगा फुटवियर-लेदर उद्योग

Posted by - August 22, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश फुटवियर(Footwear) , लेदर (Leather) और नॉन-लेदर क्षेत्र विकास नीति 2025 का सबसे बड़ा फोकस प्रदेश के अपेक्षाकृत…
कामिनी रॉय

स्वतंत्रता-पूर्व भारत में सबसे पहले इस महिला ने हासिल की थी ग्रेजुएशन की डिग्री

Posted by - March 9, 2020 0
न्यूज़ डेस्क। कामिनी रॉय एक ऐसी महिला में से है, जिन्होने स्वतंत्रता-पूर्व भारत में सबसे पहले ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल…

किडनी की बीमारी रहेगी हमेशा दूर…अगर आपने अपनी डाइट में शामिल कर ली ये चीज़ें

Posted by - September 29, 2019 0
हेल्थ डेस्क। अगर आप हर रोज़ पौष्टिक आहार, हरी सब्ज़ियां और फ़ल खाते हैं तो आप सदैव गुर्दे की बीमारी…