‘भारत बंद’ आज, यूपी में सतर्कता के निर्देश जारी

563 0

लखनऊ। आज 27 सितंबर को किसानों के जरिये ‘भारत बंद’ के आहवान को लेकर पूरे प्रदेश में विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। भारत बंद के दौरान आमजनों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए कहा गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, अधिकारियों से कहा गया है कि वह भारत बंद को देखते हुए भ्रमणशील रहें। आमजन को किसी भी तरह की कोई परेशानी न होने पाए। जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं उसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाए। जहां वे ज्ञापन सौंपना चाहें और पत्रक देना चाहें, अधिकारी उसे लें। उन्होंने बताया कि जिलों के पास पर्याप्त पुलिस बल है।

मायावती ने भारत बंद का किया समर्थन

किसानों के सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद का बसपा सुप्रीमो मायावती ने समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जल्दबाजी में बनाए गए तीन कृषि कानूनों से नाराज किसान दस माह से आंदोलित हैं। उनके भारत बंद के शांतिपूर्ण आयोजन को बसपा समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए और किसानों से मशविरा कर नया कानून लाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने दादरी में यूपी सरकार द्वारा लगाई गई सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा में उनकेनाम में गुर्जर शब्द जुड़वाने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी का भारत बंद को समर्थन

समाजवादी पार्टी ने भारत बंद का समर्थन किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार के काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से किए भारत बंद के आह्वान का समाजवादी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है। सरकार किसान विरोधी काले कानून को वापस ले।

Related Post

E-Buses

जल्द ही 350 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा परिवहन निगम

Posted by - October 13, 2023 0
लखनऊ। उप्र परिवहन निगम द्वारा 100 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) को खरीदने तथा 250 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को जीसीसी…
Sudeep Jain

ममता को चुनाव आयुक्त की दो टूक, सत्तारूढ़ दल से करीबी के आरोप में अपमानित करना ठीक नहीं

Posted by - March 17, 2021 0
कोलकाता ।  कोलकाता प्रभारी उप चुनाव आयुक्त (Deputy Election Commissioner) सुदीप जैन (Sudeep Jain) ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) से…
Industrial Investment and Employment Promotion Policy

औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के तहत दिए गए प्रविधानों में किया गया संशोधन

Posted by - April 21, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अल्ट्रा मेगा श्रेणी की विशेष महत्व वाली परियोजनाएं स्थापित करने पर उन्हें सरकार की ओर से…