इन ब्लाउज़ डिजाइन्स के साथ लगाएं अपने स्टाइल में तड़का

1198 0

लखनऊ डेस्क।  हर बार नया लुक बनाना दुल्हनों के लिए थोड़ा चैलेंजिंग टास्क होता है। साड़ी हमारे ट्रेडिशनल वेयर्स का एवरग्रीन ट्रेंड है जिसके साथ एक्सपेरिमेंट्स की कोई लिमिट नहीं। डीप नेक, बोट नेक, प्लजिंग नेक ब्लाउज़ को बिंदास होकर करें ट्राय और पाएं हर किसी का अ

टेंशन।

ये भी पढ़ें :-सपना के इस ठुमके को देखकर हैरान रह गई थीं दीपिका 

आपको बता दें हाई नेक ब्लाउज़ के साथ आपको अलग से कोई जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती। 3/4 लेंथ की स्लीव के साथ ब्लाउज़ का लुक और उभर कर आता है लेकिन सीज़न के हिसाब से आप स्लीव की लेंथ फुल भी रख सकती हैं। पीछे से ब्लाउज़ का पैटर्न बैकलेस होगा तो गर्मियों के सीज़न में आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी।

ये भी पढ़ें :-जितनी स्वाद में अच्छी है भिंडी उतनी ही है सेहत के लिए फायदेमंद 

जानकारी के मुताबिक गर्मियों के सीज़न में स्लीवलेस ब्लाउज़, स्टाइल के साथ ही कम्फर्टेबल लुक के लिए भी परफेक्ट होते हैं। हां, इनमें परफेक्ट लुक पाने के लिए आपके ऑर्म्स टोन्ड होने चाहिए। स्लीवलेस के साथ डीप नेक का पैटर्न ग्लैमरस लुक के लिए अच्छा रहेगा। इसे आप पार्टी या फंक्शन में ही नहीं डेलीवेयर में भी कैरी कर सकती हैं।

Related Post

RAHUL GANDHI

राहुल गांधी ने फिर उठाया कोरोना वैक्सीन का मुद्दा, बोले- भारत को जरूर मिलनी चाहिए फ्री में वैक्सीन

Posted by - April 29, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच टीकाकरण की प्रक्रिया भी तेजी से जारी है। 1 मई से कोरोना…